40 तक गिर चुके Oxygen Level को पहुंचाया 93 तक, डॉक्टरों के 'कमाल' ने बचाई महिला की जान
Zee News
कोरोना संक्रमित (Coronavirus Infected) महिला की जान बचाने के लिए चिकित्सकों ने बेहद कठिन फैसला लिया. महिला की जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने अपनी जान भी जोखिम में डाली.
रांची: डॉक्टरों को यूं ही नहीं धरती का भगवान कहा जाता है, कोरोना काल (Corona Pandemic) में जहां लोगों का जीवन खतरे में है वहीं नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जिंदगी की डोर थामे हुए हैं. रांची के सदर अस्पताल में चिकित्सकों अपनी जान पर खेल कर एक महिला की जिंदगी बचाई है. 57 वर्षीय महिला का ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level) 40 पर पहुंच गया था लेकिन चिकित्सकों के अथक प्रयास से आज यह 93 पर है. कोरोना संक्रमित (Coronavirus Infected) महिला की हालत लगातार खराब होने के कारण पहले ऑक्सीजन बेड पर रखा गया था. इसके बाद मास्क वेल वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. इसके बावजूद महिला का ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे गिरता जा रहा था. महिला का एबीजी टेस्ट कराया गया तो पता चला कि स्थिति और खराब होती जा रही है. लेकिन चिकित्सकों ने हार नहीं मानी, वे लगातार महिला को बचाने की कोशिश में जुटे रहे.More Related News