4-5 परिवारों का एजेंडा था आर्टिकल 370, इसे न देश चाहता था और न कश्मीरी लोग: PM मोदी
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-इन्हीं परिवार के लोगों ने अपने फायदे के लिए आर्टिकल 370 की दीवार खड़ी की थी और कहते थे कि अगर इसे हटाया गया तो आग लग जाएगी. वो कहते थे कि 370 हटा तो कश्मीर में आग लग जाएगी.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साक्षात्कार देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 पर खुलकर अपनी राय रखी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्टिकल 370 केवल देश के 4-5 परिवारों का एजेंडा था, इसे न ही देश के अन्य हिस्सों के लोग चाहते थे और न ही इसे कश्मीरी चाहते थे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने इस वक्तव्य के जरिए कश्मीर के दो राजनीतिक परिवारों यानी अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार के अलावा गांधी-नेहरू फैमिली पर निशाना साधा है. | On his decision to remove Article 370, PM Narendra Modi says, "Article 370 was the agenda of only 4-5 families, it was neither the agenda of the people of Kashmir nor the agenda of the people of the country. For their benefit, they had built such a wall of 370 and used…
— ANI (@ANI)