4 दिन में ओपनिंग से आधा हुआ अक्षय की Ram Setu का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, अजय की Thank God कर रही संघर्ष
AajTak
अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थीं. जहां अक्षय की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली थी, वहीं अजय की फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. चौथे दिन का कलेक्शन भी 'थैंक गॉड' राहत देने वाला नहीं है.
दिवाली के माहौल का भरपूर फायदा उठाने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'थैंक गॉड' एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुईं. अक्षय की फिल्म में भगवान श्रीराम की कहानी से गहरा कनेक्शन रखने वाले उस माइथोलॉजिकल पुल का जिक्र है, जिसके जरिए श्रीराम समुद्र पार कर के लंका पहुंचे थे. 'राम सेतु' का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया था और जनता फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड थी.
वहीं अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'थैंक गॉड' एक कॉमेडी फिल्म थी. 25 अक्टूबर को दोनों फ़िल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं और पहले दिन की कमाई से साफ हो गया कि अक्षय की फिल्म को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 'राम सेतु' से अक्षय को भले 2022 में उनका सबसे बाद ओपनिंग कलेक्शन देखने को मिला हो, लेकिन तीन दिन में इसकी कमाई उस स्तर पर नहीं हुई, जिसकी उम्मीद अक्षय की बड़ी फिल्मों से की जाती है.
चौथे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों ही फिल्में अपने-अपने लेवल पर जूझ तो रही ही हैं, लेकिन 'थैंक गॉड' के लिए टेंशन ज्यादा बड़ी है.
'राम सेतु' की कमाई में गिरावट शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स कहती हैं कि चौथे दिन अक्षय कुमार की 'राम सेतु' ने करीब 7 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. मंगलवार को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. इस हिसाब से देखें तो चौथे दिन फिल्म की कमाई, ओपनिंग कलेक्शन से लगभग आधी रह गई है.
पहले 3 दिन में 35.40 करोड़ रुपये कमा चुकी 'राम सेतु' का कलेक्शन चौथे दिन लगभग 42.40 करोड़ रुपये हो चुका है. शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा जंप आ सकता है और माना जा रहा है कि रविवार के अंत में कलेक्शन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है.
सोमवार को 'राम सेतु' कैसी कमाई करती है इसपर सभी की नजर रहेंगी. एक हफ्ते में अगर फिल्म 60 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाती है, तो इसकी परफॉरमेंस को हल्का ही माना जाएगा. 'राम सेतु' का बजट 80 से 100 करोड़ के बीच होने की रिपोर्ट्स हैं. ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए 4-5 दिन अभी की रफ़्तार से कमाई करनी होगी.