35 साल बाद परिवार में हुई बेटी की पैदाईश, तो दादा हुए खुश, हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचे, कही ये बड़ी बात
Zee News
माचार एजेंसी एएनआई को दादा मदनलाल ने कहा, "35 साल बाद हमारी फैमिली में एक बेटी हुई है. इसलिए हमने यह इंतजाम किया है. मैं उस बच्ची के सभी सपने पूरे करूंगा.
नागौर: राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) जिले के एक गांव के एक शख्स ने बुधवार को अपनी नवमौलूद बेटी को उनके नाना के घर लाने के लिए एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया. हनुमान प्रजापत की बीवी चुकी देवी ने 3 मार्च को नागौर जिला अस्पताल में अपनी बेटी रिया को जन्म दिया. वहां से वह पच्चे की देखभाल के लिए बच्चे के साथ हरसोलाव गांव में अपने माता-पिता के घर चली गईं. Rajasthan: A family from a village in Nagaur district hired a helicopter to bring home their new born girl child. प्रजापत ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया "हम अपनी बेटी की आमद को निहायत खार बनाना चाहते थे और दिखाना चाहता था कि मैं अपने फैमीली से कितना प्यार करता हूं.''More Related News