
33 साल से एक ही सवाल का जवाब देकर परेशान हुईं भाग्यश्री, बोली- बच्चे हंसते हैं
AajTak
एक्ट्रेस ने मैंने प्यार किया जैसी हिट फिल्म देने के बाद अपने एक्टिंग करियर पर विराम लगा दिया था. क्या इसपर उन्हें अफसोस है? इस सवाल पर भाग्यश्री ने हंसते हुए कहा- 'लोग आज भी आपसे ये सवाल करते हैं. मेरे बच्चे इसपर हंसते हैं. मैं पिछले 33 साल से लोगों को जवाब देती आ रही हूं.'
कबूतर जा जा जा...33 साल भी मैंने प्यार किया फिल्म के इस हिट गाने की 'सुमन' आज भी लोगों के जेहन में उसी मासूम चेहरे के साथ बसती हैं. यह किरदार किसी और ने नहीं बल्कि एक्ट्रेस भाग्यश्री ने निभाया था. इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने कुछ चुनिंदा फिल्में की और कुछ में सपोर्टिंग रोल निभाए. उन्होंने अपने करियर पर शादी के बाद जैसे ब्रेक लगा दिया था. पर अब 33 साल बाद भाग्यश्री DID सुपर मॉम्स में बतौर जज बनकर टेलीविजन डेब्यू कर रही हैं. अपने इस आने वाले प्रोजेक्ट पर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए भाग्यश्री ने अपने करियर ब्रेक पर लोगों के सवालों पर भी जवाब दिया है.
उन्होंने एक न्यूज पोर्टल संग इंटरव्यू में कहा कि काम को लेकर ये उनकी जिंदगी का सुनहरा फेज है. उन्होंने खुशी जताई कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं और उनकी बदौलत ही वे आज वापसी के इस मुकाम पर हैं. एक्ट्रेस ने मैंने प्यार किया जैसी हिट फिल्म देने के बाद अपने एक्टिंग करियर पर विराम लगा दिया था. क्या इसपर उन्हें अफसोस है? इस सवाल पर भाग्यश्री ने हंसते हुए कहा- 'लोग आज भी आपसे ये सवाल करते हैं. मेरे बच्चे इसपर हंसते हैं. मेरा बेटा अभिमन्यु, जो अपनी फिल्म प्रमोट कर रहा है, कहता है कि लोग यही सवाल बार-बार करते हैं. तो मैंने उसे कहा कि मैं तो पिछले 33 साल से लोगों को जवाब देती आ रही हूं.'
सालों से इंडस्ट्री से गायब Mamta kulkarni आजकल कहां हैं? कितने बच्चे हैं? सभी सवालों के यहां मिलेंगे जवाब
करियर ब्रेक पर भाग्यश्री ने कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए भाग्यश्री कहती हैं- 'मेरे पास अपने घर-परिवार को संभालने का मौका था, और आज जब मैंने लगभग अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर ली है, तो अच्छे काम मिल रहे हैं. मैं इसके लिए आभारी हूं. मेरी इस उड़ान के पीछे मेरे बच्चों का बड़ा हाथ है. इसलिए कोई अफसोस नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि दोनों दुनिया का बेस्ट मुझे मिला.'
कमबैक पर एक्ट्रेस के पति की राय

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.