
30 दिन में फिल्म बनाते हैं, पूरी फीस वसूलते हैं, फिर होते हैं फ्लॉप, बोनी ने अक्षय पर किया कमेंट?
AajTak
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' को प्रमोट करने के लिए बोनी कपूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर आए. हंसी-मजाक के माहौल के बीच बोनी ने जब सीरियस स्टेटमेंट दिया तो सभी हैरान रह गए. बोनी कपूर ने बिना नाम लिए अक्षय कुमार पर निशाना साधते कमेंट कर दिया.
फिल्ममेकर बोनी कपूर आजकल लाडली बेटी जाह्नवी कपूर संग फिल्म 'मिली' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. बेटी की फिल्म हिट कराने के लिए बोनी कपूर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिता-बेटी की ये जोड़ी हाल ही में कॉमेडी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' पर आई. दिलचस्प बात यह थी कि दोनों ही हंसी-मजाक के मूड में तो थे ही, साथ ही एक-दूसरे की टांग खींचने से भी यह बाज नहीं आए. ऑडियन्स ने भी जमकर ठहाके लगाए, लेकिन एक मोमेंट ऐसा भी आया, जब सभी सीरियस हो गए. बोनी कपूर ने स्टेटमेंट ही कुछ ऐसा दे दिया.
कपिल के शो पर आई पिता-बेटी की जोड़ी कपिल शर्मा के शो के इस एपिसोड में बोना कपूर ने बताया कि आजकल कैसे कुछ एक्टर्स 25-30 दिन में फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेते हैं. फीस पूरी लेते हैं, लेकिन पिक्चर उनकी हिट नहीं, बल्कि फ्लॉप होती है. लगता है कि बोनी कपूर ने इस बात को लेकर सीधा-सीधा निशाना अक्षय कुमार पर ही लगाया है.
बोनी कपूर उन आयकॉनिक फिल्ममेकर्स में शुमार रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इसमें 'वो सात दिन', 'मिस्टर इंडिया', 'हमारा दिल आपके पास है', 'क्यों... हो गया न', 'बेवफा', 'शक्ति' और 'पुकार' जैसी फिल्में दी हैं. कपिल के शो के एपिसोड में बोनी कपूर ने अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ एक्टर्स बॉलीवुड में ऐसे हैं, जो फीस पूरी लेते हैं. और फिल्म की शूटिंग 25-30 दिन में रैपअप कर देते हैं. हालांकि, बोनी कपूर ने किसी भी एक्टर का नाम लेने से भी इनकार किया. उनका कहना रहा कि एक्टर्स अपनी डेट्स, शेड्यूल और तौर-तरीके के हिसाब से काम करते हैं.
बोनी ने साधा अक्षय पर निशाना बोनी कपूर बोले, "कई ऐसे एक्टर्स हैं जो ऐसे फिल्में करते हैं जो वह 25-30 दिन के काम के पैसे पूरे चाहिए. शुरुआत से ही उनकी इन्टेन्शन सही नहीं नजर आती. मैं किसी एक्टर का यहां नाम नहीं ले रहा हूं, लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जो नापतोलकर के काम करते हैं. वह बोलते हैं कि कितने दिन का काम है? उनका सेटअप होता है जो बहुत आरामदायक होना चाहिए, जैसे उन्हें हीरोइन उपलब्ध होनी चाहिए, डायरेक्टर उपलब्ध होना चाहिए तो पिक्चर कहां से अच्छी बनेगी?" बोनी कपूर ने यह भी कहा कि अगर एक्टर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर सच्चाई के साथ काम नहीं कर रहे हैं तो फिल्म फ्लॉप होनी तय है. ऑडियन्स को वह पसंद नहीं आएगी. आपका पहला तो प्रोसेस झूठ है. जब तक सच्चाई नहीं आएगी, चाहे वह एक्टर्स हों, डायरेक्टर हों या फिर चाहे वह प्रोड्यूसर्स हों, पिक्चर न तो अच्छी बनेगी और न ही चलेगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.