30% तक गिर जाएंगे गो डिजिट के शेयर! एक्सपर्ट बोले- बेच दो... Virat Kohali ने लगाया है इतना पैसा
AajTak
घरेलू ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने लिस्ट होने के एक दिन बाद ही गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड पर अपनी रिपोर्ट पेश की है. ब्रोकरेज फर्म को दलाल स्ट्रीट की इस नई कंपनी में भारी गिरावट की आशंका है.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की निवेश वाली इंश्योरेंस कंपनी Go Digit की कल, गुरुवार को शेयर बाजार में एंट्री हुई थी. अपनी एंट्री पर गो डिजिट ने निवेशकों को निराश किया था. उम्मीद थी इसके शेयर अच्छे प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं, लेकिन चढ़ते बाजार में भी कंपनी ने सिर्फ 5 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया था. वहीं आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गो डिजिट के शेयर 1.73% टूटकर 300.70 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
घरेलू ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने लिस्ट होने के एक दिन बाद ही गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड पर अपनी रिपोर्ट पेश की है. ब्रोकरेज फर्म को दलाल स्ट्रीट की इस नई कंपनी में भारी गिरावट की आशंका है, क्योंकि वह इस कंपनी को एक और बीमा कंपनी के रूप में देखती है, जिसे असाधारण मूल्यांकन की आवश्यकता है.
क्यों गिर सकते हैं गो डिजिट के शेयर? बिजनेस टुडे के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म एमके को Go Digit के लिए भारतीय सामान्य बीमा कंपनियों के लिए कोई खास लाभ नहीं दिखता है, जो बड़े पैमाने पर बिचौलियों के माध्यम से व्यवसाय करते हैं और मोटर और कमर्शियल वाहनों पर ज्यादा फोकस रहते हैं. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह डिजिटल कंपनी एक सस्टनेबल कंपटेटिव एडवांटेज कन्वर्ट करने में असमर्थ रहा है और व्यवसाय मॉडल अन्य कंपनियों से अलग नहीं है. कल आया था आईपीओ गो डिजिट के शेयरों ने गुरुवार को दलाल स्ट्रीट पर सुस्त शुरुआत की क्योंकि शेयर अपने पहले कारोबारी सत्र में 286 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस 272 रुपये प्रति शेयर से सिर्फ 5 प्रतिशत अधिक था. हालांकि शेयर अपने पहले कारोबारी सत्र में 305.75 रुपये पर बंद हुआ और दिन के लिए कुल 12.40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की. गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ 15 मई से 17 मई के बीच बोली के लिए खुला था. आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 2,614.65 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
30 फीसदी गिर सकता है भाव ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि गो डिजिट अभी भी एक उभरता हुआ व्यवसाय है. वर्तमान में वित्त वर्ष 26 के 49.6 गुना पी/ई और 5.9 गुना पी/बी पर मूल्यांकित, यह स्टॉक एक स्थापित व्यवसाय मॉडल और मजबूत खुदरा फ्रेंचाइजी के साथ लिस्टेड कंप्टीटर की तुलना में महंगा है. एमके ग्लोबल ने गो डिजिट पर कवरेज की शुरुआत करते हुए स्टॉक पर 210 रुपये टारगेट सेट किया है, जो 30 प्रतिशत की गिरावट का संकेत देता है.
विराट कोहली का भी पैसा गो डिजिट कंपनी में Virat Kohli ने साल 2020 के फरवरी महीने में कंपनी में 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2,66,667 स्टॉक्स खरीदे थे. लिस्टिंग पर कोहली को करीब 37.38 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था और Virat Kohli का निवेश बढ़कर 7 करोड़ 63 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है. विराट कोहली के अलावा उनकी अभिनेत्री पत्नी Anushka Sharma ने भी 75 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 66,667 शेयरों की खरीद थे.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...