
3 साल बाद थिएटर्स में लौट रहे विक्की कौशल, चार फिल्मों से मचाएंगे धमाल, मजेदार हैं आनेवाले प्रोजेक्ट्स
AajTak
बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग यंग एक्टर्स में से एक विक्की कौशल, लॉकडाउन के बाद से बड़े पर्दे से गायब हैं. इस बीच उनकी दो फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. 3 साल बाद थिएटर्स में लौटने जा रहे विक्की कौशल अब सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि चार फिल्मों के साथ तैयार हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट बहुत सॉलिड नजर आ रहे हैं.
नेशनल अवार्ड जीत चुके यंग बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटने जा रहे हैं. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की कामयाबी से स्टारडम का नया लेवल पाने वाले विक्की लॉकडाउन के बाद से थिएटर्स से गायब हैं. उनकी आखिरी रिलीज करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी 'भूत: द हॉन्टेड शिप' थी. कोरोना महामारी फैलने से जस्ट पहले 21 फरवरी 2020 को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने थिएटर्स में एवरेज बिजनेस किया था.
इसके बाद से विक्की की दो फिल्में 'सरदार उधम' और 'गोविंदा नाम मेरा' ओटीटी पर रिलीज हुईं. 'सरदार उधम' में विक्की ने काम ने क्रिटिक्स और जनता को हिला कर रख दिया. उनके काम को उनकी करियर बेस्ट परफॉरमेंस भी कहा गया. जबकि 'गोविंदा नाम मेरा' में लोगों को विक्की का कॉमेडी अवतार खूब पसंद आया. लॉकडाउन से पहले 'संजू' और 'उरी' विक्की के लिए वो बड़ी कामयाबी लेकर आई थीं, जो एक यंग एक्टर को स्टार बनाती हैं. 'भूत' ने भले ही बहुत अच्छी कमाई न की हो, लेकिन हॉरर फिल्म में विक्की ने एक बार फिर अपनी सॉलिड परफॉरमेंस से जान भर दी थी.
लॉकडाउन के बाद अब होगा विक्की का टेस्ट विक्की के एक्टिंग टैलेंट और उनकी मेहनत पर तो कभी किसी को शक नहीं रहा. लेकिन लॉकडाउन के बाद से दर्शकों की पसंद और थिएटर्स के माहौल में बड़ा बदलाव आया है. आयुष्मान खुराना जैसे यंग स्टार की फिल्में अच्छे रिव्यू और तारीफ के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पा रहीं. जबकि लॉकडाउन से पहले उनकी 8 फिल्मों ने लाइन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड कह रहा है कि जनता या तो बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्मों के टिकट खूब खरीद रही है. या फिर उन फिल्मों को ज्यादा दर्शक मिल रहे हैं जिन्हें विवाद वगैरह से माहौल मिल रहा है.
ऐसे में विक्की कौशल का अब बड़ा टेस्ट होना है. लॉकडाउन के बाद से उनकी कोई फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई है, इसलिए ये अंदाजा अभी कोई नहीं लगा पा रहा कि थिएटर्स में उनकी फिल्मों को लेकर दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स रहता है. लेकिन विक्की के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, 2023 के बाकी बचे 7 महीनों में उनकी 4 फिल्में रिलीज हो सकती हैं. इन सभी फिमों को लेकर विक्की के फैन्स और जनरल बॉलीवुड लवर्स में एक्साइटमेंट तो है. अगर इन फिल्मों का कंटेंट भरपूर दमदार हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर भी विक्की धमाल मचा सकते हैं. आइए बताते हैं विक्की की आने वाली फिल्मों के बारे में:
जरा हट के जरा बच के
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ सारा अली खान नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'लुका छुपी' बनाने वाले डायरेक्टर उतेकर, इस फिल्म में रोमांस, ड्रामा और लाफ्टर का परफेक्ट लेकर आने वाले हैं. फिल्म को एक फैमिली एंटरटेनर के तौर पर पिच किया जा रहा है. ये एक शादीशुदा कपल की कहानी है जो अब डिवोर्स लेना चाहता है. लेकिन इसके पीछे वजह क्या है ये फिल्म में ही पता चलेगा. 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.