3 महीने पुरानी THAR... पहले स्पीड हुई कम फिर धधक उठी SUV! जानिए क्या है पूरा मामला
AajTak
Mahindra Thar अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है. कंपनी जल्द ही इसके 5-डोर वेरिएंट को बाजार में उतारने की तैयारी में है. लेकिन इससे पहले ही इस एसयूवी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये SUV आग की लपटों के बीच घिरी हुई है. तो आइये जानें क्या है ये पूरा मामला और आखिर कैसे लगी थार में आग-
Mahidra Tha को एक प्रमुख ऑफरोडिंग और लाइफ-स्टाइल एसयूवी के तौर पर जाना जाता है. लंबे समय से ये SUV सेग्मेंट की सरताज है और देश को इसके नए 5-डोर मॉडल का इंतजार है. लेकिन अब एक नए मामले में महज 3 महीने पुरानी Mahindra Thar में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं. इस बारे में आजतक ने कार मालिक से बातचीत की और पूरे मामले के बारे में जानने की कोशिश की. तो आइये जानें क्या है थार में आग लगने की पूरी कहानी-
क्या है मामला:
दरअसल, ये मामला राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के रावला थाना क्षेत्र का है. इस बारे में वाहन मालिक लोकेश कुमार निवासी जाखड़ावाली का कहना है कि, "बीते 18 जनवरी को वो अपनी Mahindra Thar एसयूवी से अपने घर से रावलामंडी जा रहे थें. रास्ते में गौशाला के पास उनकी कार की रफ्तार कम हुई और डैशबोर्ड से अचानक धुंआ निकलने लगा. इस दौरान गाड़ी में उनके साथ उनका बड़ा भाई भी था."
लोकेश ने बताया कि, "इससे पहले वो कुछ समझ पाते थोड़ी ही देर में धुंआ तेजी से कार में फैलने लगा. जिसके बाद उन्होनें कार के इंजन को बंद किया और बमुश्किल कार से बाहर निकल कर भागे. गाड़ी से बाहर आने के बाद धुंआ आग में तब्दील हो गया और देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपने चपेटे में ले लिया." इस दौराना लोकेश ने फायर बिग्रेड को भी फोन पर सूचना दी लेकिन मौके पर अग्निशमन दल नहीं पहुंच सका. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी.
3 महीने पहले खरीदी थी THAR:
लोकेश ने बताया कि, उन्होनें पिछल साल 16 अक्टूबर को गंगानगर के वी. डी. मोटर्स से ब्लैक कलर की Mahindra Thar एसयूवी खरीदी थी. इसके लिए उन्होनें पूरे 18.70 लाख रुपये चुकाए थे. लेकिन तीन महीनों के भीतर ही उनकी गाड़ी जलकर खाक हो गई. लोकेश का कहना है कि, "घटना वाले दिन जब वो SUV लेकर घर से निकले थें तो उस वक्त कार के डैशबोर्ड पर इंजन का शाइन भी ब्लिंक कर रहा था."
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.