3 फुट के Abdu Rozik चला रहे Bigg Boss? बने TRP किंग, शो के हैं सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट
AajTak
ना लड़ाई...ना झगड़ा...ना किसी से फालतू के पंगे लेना. ड्रामेबाजी किए बिना ही अब्दू शो में बड़े-बड़े स्टार्स पर भारी पड़ रहे हैं. अब्दू बिग बॉस के इतिहास में पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो किसी भी तरह का कंट्रोवर्शियल कंटेंट क्रिएट किए बिना ही शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बन चुके हैं.
Bigg Boss 16: नन्ही सी जान...लेकिन एंटरटेनमेंट के मामले में अब्दू रोजिक हैं उस्ताद! क्यों ठीक कहा ना? आखिर टीवी इंडस्ट्री के इतने बड़े-बड़े सेलेब्स पर 3 फुट के नन्हे अब्दू भारी पड़ रहे हैं. अब्दू शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट बन चुके हैं. सलमान खान के बाद अगर बिग बॉस 16 की कोई जान है तो वो अब्दू रोजिक ही हैं.
'छोटे भाईजान' अब्दू रोजिक हैं कमाल
ना लड़ाई...ना झगड़ा...ना किसी से फालतू के पंगे लेना. ड्रामेबाजी किए बिना ही अब्दू शो में बड़े-बड़े स्टार्स पर भारी पड़ रहे हैं. अब्दू बिग बॉस के इतिहास में पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो किसी भी तरह का कंट्रोवर्शियल कंटेंट क्रिएट किए बिना ही शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बन चुके हैं.
अब्दू के जो दिल में होता है, वहीं उनके चेहरे पर दिखाई देता है. सही मायनों में अब्दू ही शो में सबसे ज्यादा रियल हैं. अब्दू गेम में आगे बढ़ने के लिए कुछ भी फेक नहीं करते. वो हमेशा अपने दिल की सुनते हैं और जो दिल कहता है वही कहते हैं. हालांकि, साजिद खान कई बार अब्दू को अपनी बातों में ले लेते हैं. लेकिन अब्दू इसपर अपनी नाराजगी जाहिर करने से भी पीछे नहीं हटते. अगर अब्दू को गुस्सा आता है तो वो अपने दोस्तों से भी भिड़ जाते हैं. खुश होते हैं तो पूरे घर में हंसते-खेलते हैं. सभी के साथ मस्ती करते हैं. बस अब्दू की इसी अदा पर तो फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
समझदारी में सबके उस्ताद हैं अब्दू
अब्दू कद-काठी में भले ही छोटे हैं, लेकिन समझदारी में उनका कद बहुत ऊंचा है. नन्हे अब्दू बिग बॉस के गेम और कंटेस्टेंट्स को बखूबी समझते हैं. घरवाले अब्दू को भले ही बच्चा समझते हैं, लेकिन समझदारी के मामले में अब्दू किसी से कम नहीं हैं. अब्दू को जो भी टास्क दिया जाता है वो उसे बड़ी चालाकी से करते हैं. अब्दू ने बिग बॉस के सीक्रेट टास्क को अपनी सूझ-बूझ से इतनी आसानी से कर दिया था कि किसी घरवाले को उनपर शक भी नहीं हुआ.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.