
3 फुट के अब्दू को मिली दुल्हनिया, इस दिन रचाएंगे शादी, बोले- सोचा नहीं था सपना पूरा होगा...
AajTak
7 जुलाई को यूएई में अब्दू, अमीरा नाम की लड़की से निकाह करेंगे. सोशल मीडिया पर शादी की खबर लीक होते ही अब्दू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने शादी को लेकर एक्साइटमेंट बयां की है. उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि कोई इतना प्यार करेगा.
गुरुवार को 'बिग बॉस 16' फेम अब्दू रोजिक ने उनके फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया. दुबई में लग्जरी लाइफ जीने वाले अब्दू को उनका प्यार मिल गया है. वो शादी करने के जा रहे हैं. आइये जानते हैं कि शादी को लेकर अब्दू ने क्या कहा.
शादी करने जा रहे हैं अब्दू 7 जुलाई को यूएई में अब्दू, अमीरा नाम की लड़की से निकाह करेंगे. सोशल मीडिया पर शादी की खबर लीक होते ही अब्दू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने शादी को लेकर एक्साइटमेंट बयां की है. वो कहते हैं- मैंने अपनी लाइफ में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना लकी हो जाऊंगा. मुझे इतना प्यार और मेरा इतना सम्मान करने वाला जीवनसाथी मुझे मिलेगा. 7 जुलाई की तारीख सेव कर लें. मैं कितना खुश हूं इसे आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता.
सिंगर को अचानक मिला प्यार आगे अब्दू ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अचानक उनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री होगी. वो कहते हैं- दोस्तो आप लोगों को पता है कि मैं 20 साल का हूं. मैंने कितना सपना देखा था कि मेरी लाइफ में कोई मुझे प्यार और सम्मान करने वाला मिले. ये मेरा सपना था और अब अचानक मुझे वो लड़की मिल गई है, जो मेरी इज्जत करती है, मुझे बहुत प्यार करती है. मुझे पता नहीं कि कैसे कहूं क्योंकि मैं बहुत अधिक एक्साइटेड हूं. इसके बाद सिंगर ने वो अंगूठी भी दिखाई जो उन्होंने होने वाली वाइफ के लिए ली है.
शिव ठाकरे ने किया रिएक्ट अब्दू की शादी पर शिव ठाकरे ने रिएक्ट किया है. न्यूज 18 संग बातचीत में उन्होंने कहा- मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुझे नहीं पता कि लड़की कौन है. मुझे सोशल मीडिया के जरिए ही पता चला जबकि मैंने अब्दु से 30 मिनट पहले ही बात की थी. तब उसने शादी के बारे में कुछ नहीं बताया. पता नहीं ये खबर झूठी है सही.
अब ये खबर सच है या प्रैंक. इसके लिये 7 जुलाई तक इंतजार करना है. फिलहाल हर कोई अब्दू की दुल्हिना देखने के लिये इंतजार कर रहा है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.