
27 साल बाद स्क्रीन पर साथ आएंगे सनी देओल-सलमान, कैमियो शूट करने के लिए तैयार 'दबंग' खान
AajTak
'गदर 2' से धुआंधार वापसी करने वाले सनी देओल अब अपनी नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. देओल परिवार को हमेशा चियर करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी सनी की फिल्म में नजर आएंगे. सलमान जल्द ही सनी के साथ फिल्म के लिए शूट करने जा रहे हैं.
सनी देओल ने पिछले साल जैसा कमबैक किया है उसे बॉलीवुड का इतिहास हमेशा याद रखेगा. 'गदर 2' की धुआंधार कामयाबी के बाद सनी अब अपने फैन्स को एक नई कहानी के साथ एंटरटेन करने के लिए तैयार हो रहे हैं. इन दिनों सनी अपनी अगली फिल्म 'सफर' के लिए शूट कर रहे हैं. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शूट हो चुका है और इन दिनों बाकी पोर्शन मुंबई में शूट किए जा रहे हैं.
अब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है जो बॉलीवुड फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा देगी. रिपोर्ट्स में सामने आया था कि सुपरस्टार सलमान खान 'सफर में सनी देओल के साथ काम करने वाले हैं. अब इस बात को पुख्ता करने वाली जानकारी सामने आई है.
सलमान का शूट शिड्यूल इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सलमान जल्द ही 'सफर' में अपने खास कैमियो के लिए शूट करने वाले हैं. सलमान, सनी की 'सफर' के लिए मुंबई में ही दो दिनों तक शूट करेंगे. प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'सलमान खान 12 और 13 जनवरी को 'सफर' में अपने कैमियो के लिए शूट करेंगे. ये दो दिन का शूट होगा और इसे महबूब स्टूडियो में शिड्यूल किया गया है. सलमान पहले ही इसके लिए कमिटमेंट कर चुके हैं और फिल्म में अपना ही किरदार निभाते नजर आएंगे.'
27 साल पहले सलमान और सनी ने साथ किया था काम सनी देओल और सलमान खान पहली बार फिल्म 'जीत' में साथ नजर आए थे. 1996 में आई इस फिल्म में इन दोनों के साथ करिश्मा कपूर भी थीं. इन दोनों स्टार्स 'हीरोज' (2008) की कास्ट का भी हिस्सा थे, मगर इस फिल्म में दोनों को स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिला था. सलमान हमेशा से देओल परिवार के बहुत करीबी रहे हैं. सनी की फिल्म 'सफर' में उनका कैमियो, सनी के साथ अपनी दोस्ती जाहिर करने वाला जेस्चर है.
सनी की बात करें तो 'सफर' के बाद उनके पास दो और प्रोजेक्ट हैं. आमिर खान के प्रोडक्शन में सनी 'लाहौर 1947' में काम कर रहे हैं और उनके पास एक फिल्म 'बाप' भी है. कुछ समय पहले ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थीं कि नितेश तिवारी की 'रामायण' में सनी देओल, हनुमान के किरदार में नजर आ सकते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.