
27 साल बाद लौट रहे करण-अर्जुन, पठान-टाइगर आएंगे साथ, सलमान-शाहरुख खान संग बनेगी सबसे महंगी एक्शन फिल्म!
AajTak
रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा पठान और टाइगर को साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. काफी समय से आदित्य चोपड़ा इस आइडिया पर काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 2023 के आखिर में या 2024 के पहले क्वार्टर में शुरू हो सकती है. सुनने में ये भी आ रहा कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन का कैमियो हो सकता है.
कहते हैं किसी चीज को दिल से मांगो तो पूरी कायनात उसे पूरा करने में जुट जाती है. लगता है सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस की सबसे बड़ी विश पूरी हो गई है. यही कि किसी एक फिल्म में सलमान और शाहरुख साथ में आएं. चौंकिए नहीं, फैंस का ये सपना जल्द साकार हो सकता है.
फिल्म इंडस्ट्री से आई सबसे बड़ी खबर
फैंस के करण अर्जुन एक फिल्म में साथ आने वाले हैं. वैसे तो आपने कई दफा सलमान और शाहरुख को एक दूसरे की फिल्म में कैमियो करते देखा है, मगर ये कैमियो से भी ऊपर की बात है. दोनों सितारे लंबे समय बाद साथ में फुल फ्लेज्ड फिल्म करने वाले हैं. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि देश के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान और शाहरुख खान जल्द एक प्रोजेक्ट में साथ आने वाले हैं. ये इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है.
आदित्य चोपड़ा का क्या है आइडिया?
रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा दो एक्शन हीरो पठान (शाहरुख) और टाइगर (सलमान) को साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. साल 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन के बाद ये पहली बार होगा जब दोनों स्टार्स मूवी में लीड हीरो होंगे. काफी समय से आदित्य चोपड़ा इस आइडिया पर काम कर रहे हैं. जल्द वे स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स पर काम करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग 2023 के आखिर में या 2024 के पहले क्वार्टर में शुरू हो सकती है.
R Madhavan की Rocketry दर्शकों को भायी, IMDb पर मिली 9.3 रेटिंग

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.