
24 घंटे में करीना की 'क्रू' से भी कम देखा गया 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर, थिएटर्स में करेगी कमाल?
AajTak
'बड़े मियां छोटे मियां' में वो सबकुछ है जो फिल्म को पेपर पर भौकाली बनाता है. मगर फिल्म के ट्रेलर को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे ये सवाल उठने लगा है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' थिएटर्स में धमाका कर पाएगी या नहीं?
एक्शन के मामले में बॉलीवुड के दो सबसे टॉप नाम अक्षय कुमार और यंग स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मिया' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ. 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने जबसे ये फिल्म अनाउंस की थी, सोशल मीडिया पर तभी से इसे लेकर माहौल बन रहा था.
फिल्म में विलेन का रोल साउथ के फेमस स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं. यानी पेपर पर देखें तो एक दमदार डायरेक्टर, दो जबरदस्त एक्शन स्टार्स और विलेन के रोल में शानदार एक्टर के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में वो सबकुछ है जो फिल्म को पेपर पर भौकाली बनाता है. मगर फिल्म के ट्रेलर को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे ये सवाल उठने लगा है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' थिएटर्स में धमाका कर पाएगी या नहीं?
करीना-तब्बू की फिल्म से भी कम देखा गया 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' का ट्रेलर भी कुछ दिन पहले ही आया था. ये फिल्म यकीनन मजेदार नजर आ रही है और इसमें कॉमेडी का अच्छा डोज है. मगर ट्रेडिशनली, बॉलीवुड फैन्स फीमेल लीड वाली फिल्मों या कॉमेडी फिल्मों से ज्यादा एक्शन फिल्मों से इम्प्रेस होते हैं.
अक्षय कुमार जहां बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, वहीं एक्शन के मामले में यंग स्टार टाइगर का भी अपना जलवा है. दोनों को जनता से अच्छा प्यार मिलता रहा है, भले इनकी फिल्में चलें या न चलें. मगर इनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां को जैसा रिस्पॉन्स मिला है, वो फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़े कर रहा है.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, 2024 में आई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के पहले 24 घंटे के यूट्यूब व्यूज कुछ इस तरह हैं: 1. फाइटर- 31.3 मिलियन 2. योद्धा- 22.29 मिलियन 3. शैतान- 17.68 मिलियन 4. क्रू- 10.90 मिलियन 5. बड़े मियां छोटे मियां- 9.2 मिलियन
'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर को सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' के ट्रेलर से भी कम व्यूज मिले हैं. जबकि अली अब्बास जफर की फिल्म एक मल्टीस्टारर है और इसमें एक्शन की भरमार है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.