
'2014 के बाद से मेरे पिता सुबह जय मोदी और शाम को जय योगी बोलते हैं', बोलीं कंगना रनौत
AajTak
Panchayat Aaj Tak Himachal Pradesh: पंचायत आज तक के कार्यक्रम में राजनीति से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियों के साथ बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत भी शामिल हुईं. कंगना ने बताया कि वो राजनीति में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
Panchayat Aaj Tak Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के शिमला में पंचायत आज तक का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस खास आयोजन में राजनीति से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियों के साथ बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत भी शामिल हुईं. कंगना ने कार्यक्रम में राजनीति को लेकर अपना विजन शेयर किया. कंगना ने यह भी कहा कि 2014 से पहले उनका परिवार कांग्रेसी था. लेकिन 2014 के बाद वे राजनीतिक रूप से कन्वर्ट हो गए.
इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज़ डॉयरेक्टर राहुल कंवल ने कंगना रनौत से पूछा कि हिमाचल के युवाओं के सपनों का हिमाचल कैसा है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा-ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे हिमाचल को लेकर अपने विचार सामने रखने का मौका मिल रहा है. मैं यहां पर पली बड़ी हूं, मेरा परिवार यहां पर हैं. इसलिए मुझे पता है यहां का लाइफस्टाल और अन्य चीजें कैसी हैं.
कंगना से पूछा गया कि उनके हिसाब से सपनों का हिमाचल प्रदेश कैसा है? इसपर कंगना ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत को लेकर हमारा ड्रीम और विजन यही है कि हमारा देश जो है वो दुनिया के सबसे ज्यादा प्रगतिशील देश बने. हम यही चाहते हैं कि भारत नंबर देश बने. डेवलप नेशन में सबसे बड़ी ताकत बने. जहां तक हिमाचल की बात है तो हिमाचल अभी बहुत ज्यादा रॉ है.
कंगना ने आगे कहा कि देश में 2014 के बाद नई चेतना देश में जागी है, तब से हिमाचल के कई हिस्सो में अब लोगों को लगता है वो भी देश का हिस्सा हैं.
कंगना बोलीं- मेरे बारे में कई अफवाहें उड़ाई गईं
इस सवाल पर कंगना ने कहा- मुझे लगता है कि पहाड़ी लोगों को लेकर दूसरे लोगों के मन में इज्जत की कमी है. पहाड़ी लोगों के बारे में कई तरह की अफवाह हैं. मेरे बारे में भी लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग तरह की अफवाहें उड़ाईं कि ये पहाड़ी लोग हैं. ये काला जादू करते हैं. ये कच्चा मांस खा जाते हैं. मुझे लगता है कि लोगों के बीच इंफोर्मेशन की कमी थी. लेकिन अब डिजिटल के माध्यम से लोगों के मन में जागरूकता आ रही है पहाड़ों को लेकर, लेकिन फिर भी दूसरे राज्यों जितनी नहीं है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.