2 ही दिन में सनी देओल की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी 'गदर 2', पहले दिन टूटेंगे ये रिकॉर्ड!
AajTak
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' आज थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जनता में बहुत तगड़ा माहौल है. सनी की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बहुत जोरदार है. पहले ही दिन से जनता सेमिल रहा रिस्पॉन्स बता रहा है कि 'गदर 2' के निशाने पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड हैं.
'गदर 2' का तूफान थिएटर्स में जलवा दिखाने के लिए तैयार है. इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'गदर' का सीक्वल बिल्कुल वैसा ही माहौल बना रहा है, जैसी इससे उम्मीद की जा रही थी. सनी देओल का तारा सिंह अवतार, जनता ने पहली बार 2001 में बड़े पर्दे पर देखा था. 'उड़ जा काले कावां' गाने वाले प्यारे से ट्रक ड्राईवर का अपने प्यार के लिए पाकिस्तान तक चले जाना आज भी जनता की फेवरेट लव स्टोरीज में से एक है. बड़े पर्दे पर सनी के एक्शन का भौकाल इस फिल्म की सबसे खास बात था.
अब 'गदर 2' में तारा सिंह फिर से पाकिस्तान जा रहा है. इस बार वो अपने बेटे के लिए सरहद पार करता नजर आएगा. 22 साल बाद आ रहे सीक्वल के लिए जनता की एक्साइटमेंट कैसी है, इसका सबूत फिल्म की एडवांस बुकिंग है. बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 'गदर 2' बहुत बड़ा धमाका करने वाली है. इसकी एडवांस बुकिंग बहुत दमदार है और अनुमान इशारा कर रहे हैं कि इस साल के कई बड़े रिकॉर्ड 'गदर 2' से ढेर होने वाले हैं. आइए बताते हैं पहले दिन कितना कमाने वाली है 'गदर 2' और इसके नाम कौन से रिकॉर्ड होने वाले हैं...
धुआंधार एडवांस बुकिंग सनी देओल की फिल्म को मिली एडवांस बकिंग, लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड फिल्मों को मिली सबसे बड़ी बुकिंग्स में से एक है. इन फिल्मों की बात करें तो अभी तक सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग शाहरुख खान की 'पठान' को मिली है. शाहरुख की कमबैक फिल्म के ओपनिंग डे के लिए, सिर्फ नेशनल चेन्स में ही 5.5 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए थे.
इसके बाद 'ब्रह्मास्त्र' आती है जिसके पहले दिन के लिए, नेशनल चेन्स में 3 लाख से कुछ ज्यादा टिकट बुक हुए. प्रभास की 'आदिपुरुष' के लिए ये आंकड़ा 2.9 लाख था. सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि नेशनल चेन्स में 'गदर 2' के 2.85 लाख टिकट एडवांस में बुक हुए. यानी ये लॉकडाउन के बाद किसी बॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी बुकिंग है.
सॉलिड वॉक इन और छोटे सेंटर्स का कमाल 'गदर 2' ऐसी फिल्म है जो सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में तगड़ा बिजनेस करेगी. मेट्रो शहरों से बाहर, छोटे सेंटर्स में सनी की फिल्म क्या कमाल करने वाली है, इसका असर सीधा फाइनल कलेक्शन में ही नजर आएगा. एडवांस बुकिंग का ट्रेंड बताता है कि दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों के साथ ही पटना-गोरखपुर-जयपुर जैसे शहरों में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'गदर 2' का नॉवेल्टी फैक्टर ये है कि ये 22 साल के इंतजार के बाद आ रही है और सनी के बेहद पॉपुलर एक्शन अवतार को लेकर आ रही है. इसलिए थिएटर्स में वॉक-इन ऑडियंस भी भरपूर होने वाली है.
'गदर 2' का ओपनिंग कलेक्शन ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान कहता है कि पहले दिन 'गदर 2' का कलेक्शन 33-35 करोड़ रुपये के करीब होने वाला है. लेकिन सिंगल स्क्रीन्स और छोटे सेंटर्स का सपोर्ट फिल्म की कमाई और धुआंधार करवा सकता है. इसलिए यहां से 36-37 करोड़ तक कलेक्शन होना भी मुश्किल नहीं होगा. एक दूर का चांस ये भी है कि फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 40 करोड़ तक भी पहुंच सकता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर फिल्म के शुरुआती रिएक्शन बहुत पॉजिटिव नहीं हैं. इससे फिल्म की रफ़्तार में एक छोटा सा स्पीड ब्रेकर आ सकता है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.