2 साल में 2 करोड़ YouTube Subscribers! हरियाणा के लड़के ने खोले सफलता के राज
AajTak
23 साल के एक यूट्यूबर ने 2 साल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर करीब 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स जुटा लिए. उन्होंने ये सफलता कैसे हासिल की, इस बारे में आज तक से बताया. उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने वीडियोज पर काम करना शुरू कर दिया था.
हरियाणा के फेमस यूट्यूबर और एक्टर दुष्यंत कुकरेजा ने अपनी सफलता के पीछे के राज का खुलासा किया है. आज तक से बातचीत में उन्होंने अपने काम करने के तरीके के बारे में खुलकर बात की. 23 साल के इस क्रिएटर ने बताया है कि वह यूट्यूब पर कैसे बेहद कम वक्त में सफल हो गए, वह भी खासतौर से शॉर्ट्स वीडियो बनाकर. बता दें कि यूट्यूब ने 5 दिसंबर 2022 को साल के टॉप-20 क्रिएटर्स के नाम जारी किए थे. इनमें दुष्यंत का नाम 4th पोजिशन पर था.
आज तक से बातचीत में दुष्यंत ने खोले कम समय में सफलता के राज, देखें VIDEO
दुष्यंत कुकरेजा के यूट्यूब चैनल के 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वह चैनल पर ज्यादातर फनी शॉर्ट्स अपलोड करते हैं. उनके कई वीडियोज पर तो 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं. उन्होंने बताया कि उनके चैनल की सफलता में उनकी बहन की भी 50 फीसदी मेहनत है. दुष्यंत की बहन प्रियल कुकरेजा भी यूट्यूब क्रिएटर हैं और प्रियल के यूट्यूब चैनल पर भी करीब 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.
दुष्यंत ने अपना यूट्यूब चैनल साल 2015 में शुरू किया था लेकिन उनका कहना है कि उन्हें पिछले दो साल में ही जबरदस्त सफलता मिली है. दुष्यंत ने कहा- कई सालों की मेहनत है. लेकिन मेरा यूट्यूब चैनल पिछले दो साल में तेजी से बढ़ा है. दो साल पहले हमारे करीब 40 हजार ही सब्सक्राइबर्स थे. लेकिन अब यह बढ़कर करीब 2 करोड़ हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि इतनी तेज ग्रोथ इसलिए हुई क्योंकि जब यूट्यूब पर शॉर्ट्स फीचर आया तो हम उस पर काम करने लगे. हमारे बहुत वीडियो वायरल हो गए.
दुष्यंत ने वीडियोज वायरल होने का कारण भी बता दिया. उन्होंने कहा- मैंने जो शॉर्ट्स बनाए वह इतने कॉमन टॉपिक और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर बनाए कि वह लोगों के लिए रिलेटेबल होते थे. इसकी वजह से वे वायरल होते गए. मेरे साथ मेरी बहन (प्रियल कुकरेजा) वीडियोज वॉइस ओवर करती है और मैं उस पर एक्ट करता.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.