
2 बार झेला तलाक का दर्द, बच्चों की अकेले परवरिश पर छलका एक्ट्रेस का दर्द, बोलीं- अपनों ने...
AajTak
दीपशिखा नागपाल बचपन से ही फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई थीं लेकिन सही गाइडेंस ना मिलने के चलते बड़ा करियर नहीं बना पाईं. ऐसा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा. इसी बातचीत में उन्होंने अपनी शादी और तलाक को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपने बच्चों की परवरिश बिना किसी मदद के करनी पड़ी.
एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल टीवी और बॉलीवुड का जाना-माना नाम रही हैं. 'कोयला' और 'बादशाह' जैसी फिल्मों में दीपशिखा ने काम कर पहचान बनाई थी. इसके बाद उन्हें 'सोन परी', 'सुराग' और 'कशमकश जिंदगी की' जैसे टीवी शोज में भी देखा गया. इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्हें 30 साल पूरे हो चुके हैं. दीपशिखा बचपन से ही फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई थीं लेकिन सही गाइडेंस ना मिलने के चलते बड़ा करियर नहीं बना पाईं. ऐसा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा. इसी बातचीत में उन्होंने अपनी शादी और तलाक को लेकर भी खुलकर बात की.
दीपशिखा झेला तलाक का दर्द
दीपशिखा नागपाल ने 1997 में अपनी पहली शादी की थी. उनके पति जीत उपेंद्र संग शादी से पहले उनकी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. दीपशिखा ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि उन्होंने शादी लोगों के प्रेशर में आकर, जल्दबाजी में की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय में ऐसा होता था कि लोग कहते थे 'तुम 20 साल की हो गई हो अब शादी के बारे में सोचो.' उनकी अच्छी दोस्ती दीप से थी तो उन्होंने उन्हीं से शादी का फैसला किया. हालांकि दूसरे ही दिन उन्हें समझ आ गया था कि उनसे गलती हो गई है. फिर भी उन्होंने उस शादी को 8 सालों तक चलाया.
दीप संग दीपशिखा के दो बच्चे हुए. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से बच्चे चाहती थीं भले ही उनका मन शादी का हो या न हो. जब उनका बेटा 8 महीने का था तब वो पहले पति से अलग हो गई थीं. ये 2007 की बात है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने दोनों बच्चों को अकेले पाला है. दीपशिखा की मां एक्ट्रेस और पिता डायरेक्टर थे. ऐसे में बचपन में उनके मां-बाप घर पर नहीं रहते थे. उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ ऐसा नहीं करना चाहती थीं लेकिन किस्मत में शायद यही लिखा था. एक्ट्रेस को तलाक के बाद अकेले ही बच्चों और घर दोनों को संभालना पड़ा. वो दिनभर काम करती थीं और रात को बच्चों को कहानियां सुनाकर सुलाती थीं.
डिलीवरी के तीसरे दिन शुरू किया काम
दीपशिखा नागपाल ने बताया कि अपनी डिलीवरी के तीसरे दिन वो बेबी और उसकी नैनी को लेकर शूट पर पहुंच गई थीं. उन्होंने दोबारा काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें जो भी खाने का मन होता उनके को-स्टार्स उनके लिए लाते. उनका खूब ख्याल रखा जाता. तलाक के बाद दीपशिखा के पहले पति ने आर्थिक रूप से उनकी कोई मदद नहीं की थी. न ही उन्होंने मांगी. उन्होंने अपने पेरेंट्स से भी मदद नहीं मांगी थी. हालांकि उनके खुद के दोस्त तलाक के बाद उनसे उखड़ गए थे. दोस्त उन्हें भला-बुरा कहकर डीमोटिवेट करते थे. उनका कहना था कि अब दीपशिखा का तलाक हो चुका है, वो अब किसी और की नहीं हो पाएंगी. उन्हें किसी के साथ फ्लर्ट करना शोभा नहीं देता.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.