19 को लगने वाला है सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, जानें समय और कहां-कहां दिखेगा
Zee News
खगोल वैज्ञानिकों का मानना है कि 19 नवंबर को लगने वाला यह चंद्रग्रहण 580 वर्षों के बाद सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण होगा.
नई दिल्ली: साल 2021 के अंतिम चंद्रग्रहण (Last lunar eclipse of 2021) लगने जा रहा है. यह ग्रहण 19 नवंबर दिन शुक्रवार को लगेगा और यह साल ही नहीं बल्कि पूरी सदी का सबसे बड़ा आंशिक चंद्र ग्रहण होगा.
3 घंटे 28 मिनट लंबा ग्रहण खगोल वैज्ञानिकों का मानना है कि 19 नवंबर को लगने वाला यह चंद्रग्रहण 580 वर्षों के बाद सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. यह आंशिक चंद्रग्रहण 19 नवंबर के दिन दोपहर 12.48 बजे शुरू होगा और शाम 4.17 बजे समाप्त होगा. इस आंशिक चंद्रग्रहण ग्रहण की अवधि 03 घंटे 28 मिनट 24 सेकंड होगी, जो 580 वर्षों में सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण होगा.
More Related News