17 साल से TV इंडस्ट्री में एक्टर, क्यों टॉप लिस्ट से हैं गायब? बोले मैं पैसे देकर पीआर नहीं कराता
AajTak
टीवी एक्टर किंशुक महाजन नए शो 'मेघा बरसेंगे' के साथ लौट रहे हैं. लोगों को प्रोमो में दिखी कहानी प्रॉमिसिंग लगी है. सीरियल में उनके साथ नेहा राणा और नील भट्ट भी अहम रोल में दिखेंगे. किंशुक मनोज का रोल प्ले कर रहे हैं. आज तक डॉट इन संग उन्होंने इस शो की कहानी और अपने किरदार को लेकर बात की.
सीरियल 'पंड्या स्टोर' के गौतम यानी किंशुक महाजन ने जब शो को अलविदा कहा तो फैंस निराश हुए थे. अब शॉर्ट ब्रेक के बाद इस चॉकलेटी हीरो की टीवी पर वापसी होने वाली है. कलर्स पर किंशुक का नए शो 'मेघा बरसेंगे' अनाउंस हुआ. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है. नेहा राणा और नील भट्ट भी अहम रोल में दिखेंगे.
फैंस 6 अगस्त से शाम 7 बजे ये शो देख पाएंगे. ये कहानी है मेघा की, जिसे शादी के बाद NRI पति से धोखा मिला. उसे छोड़ी हुई औरत का तमगा समाज ने दिया. शो में किंशुक मनोज का रोल प्ले कर रहे हैं. आज तक डॉट इन से एक्टर ने नए शो, इसकी कहानी और अपने किरदार को लेकर खास बातचीत की.
- 'मेघा बरसेंगे' शो की कहानी और अपने रोल के बारे में बताएं. कहानी एक छोड़ी हुई लड़की के ऊपर है. इंडिया में लोग अभी भी शादी के बाद लड़की को दहेज के बाद प्रताड़ित करते हैं. कभी इनडायरेक्टली पैसा निकलवाते हैं. हमारी कहानी में पिता ने बेटी के लिए बचपन से लेकर अभी तक 25 लाख रुपये जोड़े हैं. कल को अगर लड़की की शादी नहीं चली तो वो खुद अपने पैर पर खड़ी हो सके. तब वो बेटी को ये पैसे देंगे. उनकी शर्त है कि वो शादी पर खर्चा नहीं करेंगे. उनकी जिंदगी में एक लड़का आता है मनोज, जो कि मेरा कैरेक्टर है. वो परफेक्ट बॉय है. लविंग, केयरिंग, पर उसके कुछ छिपे हुए एजेंडा हैं. वो लाइफ को लेकर एंबिशियस है. कहानी में आगे जाकर उसके मोटिव क्या होंगे, मेघा को अपनी जिंदगी में रखेगा या नहीं, मालूम चलेगा.
-NRI हीरो के धोखे की कहानी कई शोज में दिखी है. आपके शो में क्या अलग होगा? कई लोग बोलते हैं 'गीत' की कहानी भी ऐसी थी, लेकिन मैंने ये शोज देखे नहीं हैं. इसलिए मैं उनकी स्टोरी पर कमेंट नहीं कर सकता. लेकिन हमारा शो पास हुआ है, कलर्स पर आ रहा है तो इसमें कुछ ना कुछ तो अलग होगा. सेम स्टोरीलाइन तो नहीं दिखाएंगे. कुछ अलग तरह से स्टोरी को ट्रीटमेंट दिया जाएगा. हमारे प्रोड्यूसर क्लियर है कि 'मेघा बरसेंगे' शो सोशल ड्रामा है. इंडिया में अभी भी 40 हजार लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है. मैं पर्सनली भी किसी को जानता हूं जिसके साथ ऐसा हुआ था. इसलिए भी मैंने ये शो किया है. ये स्टोरी मेरे लिए काफी रिलेटेबल थी.
-शो में नील भटट् भी हैं. 2 हीरो वाले शोज करने में इनसिक्योरिटी नहीं होती? नहीं, मुझे बिल्कुल इनसिक्योरिटी नहीं होती. मेरे पिछले शो 'पंड्या स्टोर' में तो 4 लड़के थे. आप शो के कैरेक्टर में घुसिए. प्रोजेक्ट हिट होना चाहिए. मैं किसी से नहीं डरता, चाहे 3 हीरो हो या 4. हर किसी की अपनी स्पेस होती है. मैं ऐसे शोज एंजॉय करता हूं जहां पर पूरा स्ट्रेस आप पर ना आए. सब लोगों के ऊपर स्ट्रेस बराबरी से डिवाइड हो.
कई सुपरहिट शोज दिए. लेकिन वैसा स्टारडम और फेम नहीं मिला कि टॉप एक्टर्स में गिनती हो. क्या वजह हैं? फेम के लिए हर चीज सोशल मीडिया, सेल्फ मार्केटिंग, सेल्फ प्रमोशन पर होती है. अगर मेरे आर्टिकल्स बार-बार छापे जा रहे हैं, उसके लिए पीआर हायर करना पड़ता है. वो पैसे लेता है. पीआर इंटरव्यूज करवाता है. मैं अपने ऊपर इतने पैसे लगाता नहीं हूं. मैंने करियर में सारे पॉपुलर शो दिए हैं. पंड्या स्टोर, अफसर बिटिया, विदाई... कोई शो 1 साल से पहले बंद नहीं हुआ. मैं इंस्टा पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं. मेरी पर्सनैलिटी ऐसी है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.