17 साल पुरानी कहानी, जब पोर्न स्टार डेनियल्स से मिले थे ट्रंप... एक सीक्रेट पेमेंट और कस गया कानून का शिकंजा
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक साल भर पहले डोनाल्ड ट्रंप मुश्किल में फंस गए हैं.पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को अफेयर की बात छिपाकर रखने के लिए रकम देने के मामले में उन पर दस्तावेजी हेरफेर का मामला चलाया जा सकता है. मंगलवार को वह आत्मसमर्पण कर सकते हैं या फिर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए 31 मार्च की तारीख वो दिन लेकर आई, जहां से ट्रंप अपनी मुश्किलों को हर दिन बढ़ते देखेंगे. न्यू यॉर्क के मैनहट्टन में शुक्रवार को ग्रैंड ज्यूरी बैठी और इसने वोट देकर यह निश्चित कर दिया कि ज्यूरी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ आरोप तय किए जाने को लेकर सहमत है. अब इस आधार पर आगामी दिनों में ट्रंप पर मुकदमा चलाया जा सकता है और वह गिरफ्तार भी किए जा सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपतियों के इतिहास में ट्रंप पहले पूर्व राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिनके ऊपर इस तरह का अभियोग चलाया जाएगा. मामला पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर दिए जाने से जुड़ा है, जो उनके साथ अफेयर को सार्वजनिक नहीं करने के एवज में उन्हें दिए गए थे. अब इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. क्या वह गिरफ्तार होंगे, चुनाव लड़ सकेंगे या नहीं, कौन हैं पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और ट्रंप किन-किन मामलों में फंसे हुए हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की पूरी कुंडली यहां कुछ खास सवाल-जवाब के साथ आसान भाषा में है, डालते हैं एक नजर
डोनाल्ड ट्रंप किस केस में फंसे हैं अभी डोनाल्ड ट्रंप जिस मामले में फंसे हैं और उन पर आपराधिक अभियोजन चल सकता है, वह साल 2016 में उनके राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है. आरोप है कि ट्रंप ने पोर्न स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था. पोर्न स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा किया था.
राष्ट्रपति ट्रंप के तत्कालीन वकील माइकल कोहेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले अक्टूबर 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी को इस बड़ी रकम का भुगतान किया था. यहां तक सब ठीक था और यह कानूनी तौर पर किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप ने वकील कोहेन को इसका भुगतान किया तो इसे उनकी कानूनी फीस के तौर पर दिखाया था. इसे दस्तावेजी हेरफेर का मामला माना जा रहा है और न्यू यॉर्क में यह बड़ा अपराध है. ट्रंप के वकील रहे माइकल कोहेन यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर यह अपराध किया था.
क्या ट्रंप की हो सकती है गिरफ्तारी अभी तुरंत नहीं. ट्रंप के पास अभी सरेंडर का मौका है. वह मंगलवार यानी 4 अप्रैल को सरेंडर कर सकते हैं. अगर वह मंगलवार को सरेंडर नहीं करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. अगर कोई हत्या का आरोपी है, या किसी ने किसी प्रकार के हिंसक कारनामे को अंजाम दिया है तो पहले उसकी गिरफ्तारी होती है और उसके बाद मुकदमा चलाया जाता है. इसके अलावा किसी अन्य मामले का अपराध है तो आरोपी साबित होने के बाद वह शख्स या तो सरेंडर कर देता है, ऐसा नहीं करने पर उसकी गिरफ्तारी होती है. खतरनाक अपराधी (हत्या के मामले) में हाथ को पीठ के पीछे करके हथकड़ी लगाई जाती है, लेकिन सफेदपोश मामलों में हाथ को सामने रखकर हथकड़ी लगा सकते हैं. गिरफ्तार होने पर ट्रंप को हथकड़ी भी लग सकती है.
ट्रंप को कितनी हो सकती सजा अगर ट्रंप दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम चार साल की सजा का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इस मामले में जुर्माने की अधिक संभावना है. अगले मंगलवार को ट्रंप कोर्ट में पेश हो सकते हैं. इसके बाद उन्हें उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों की जानकारी दी जाएगी. इसी दिन ट्रंप को यह भी बताया जाएगा कि इन आरोपों के चलते उनके ऊपर किसी तरह के यात्रा प्रतिबंध तो नहीं लगाए जाएंगे.
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.