
14 साल बाद पति से अलग हुईं ईशा कोपिकर, 9 साल की है बेटी, बोलीं- मेरे पास कुछ नहीं कहने को...
AajTak
ईशा ने होटेलियर टिम्मी नारंग से शादी की थी. 29 नवंबर, 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. इसके कुछ साल बाद दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने थे, जिसका नाम इन्होंने रियाना रखा. बीते महीने नवंबर में ही दोनों ने तलाक लिया है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'खल्लास गर्ल' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा कोपिकर पति टिम्मी नांरग से अलग हो गई हैं. दोनों ने अपने रास्ते शादी के 14 साल बाद अलग कर लिए हैं. दोनों की एक 9 साल की बेटी है, जिसका नाम रियाना है. उसकी परवरिश का जिम्मा ईशा ने उठाया है. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से इसपर अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है, पर एक मीडिया पोर्टल संग बातचीत में ईशा ने इतना जरूर कहा है कि वो अभी इसके बारे में कुछ बता पाने की कंडीशन में नहीं हैं. उन्हें प्राइवेसी दी जाए.
ईशा ने निभाए कई आयकॉनिक रोल्स ईशा अपने कई आयकॉनिक रोल्स के चलते सुर्खियों में आईं. इन्होंने 'कृष्णा कॉटेज', 'डॉन', 'क्या कूल हैं हम', 'फिजा', 'LOC कारगिल' और '36 चाइना टाउन' जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा ईसा तेलुगू और मराठी फिल्मों में भी एक्टिव रही हैं. साल 2019 में ईशा ने पॉलिटिक्स में कदम रखा था. बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) इन्होंने ज्वॉइन की थी. वुमन ट्रांसपोर्ट विंग की ओर से ईशा बतौर बीजेपी प्रेसिडेंट काम कर रही हैं.
किस वजह से हुआ तलाक? पर्सनल लाइफ की बात करें तो ईशा ने होटेलियर टिम्मी नारंग से शादी की थी. 29 नवंबर, 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. इसके कुछ साल बाद दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने थे, जिसका नाम इन्होंने रियाना रखा. बीते महीने नवंबर में ही दोनों ने तलाक लिया है. बेटी, ईशा के साथ हैं. कपल की जिंदगी में यह ड्रास्टिक स्टेप है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि टिम्मी और ईशा के बीच कम्पैटिबिलिटी इशूज थे, जिसकी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. हालांकि, दोनों ने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. ईशा, टिम्मी का घर छोड़कर दूसरे घर में बेटी संग रह रही हैं.
वहीं, जब एक मीडिया पोर्टल ने ईशा से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो उन्होंने अपने मैसेज को शॉर्ट रखते हुए कहा- मेरे पास इस समय कुछ भी कहने के लिए नहीं है. इस बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. मुझे इस समय अपनी प्राइवेसी चाहिए. अगर आप मेरी इस सेंसिटिविटी का ख्याल रखेंगे तो बेहतर होगा. ईशा अपने वर्क कमिटमेंट्स और बेटी की देखभाल में काफी बिजी चल रही हैं. ईशा ने इंस्टाग्राम पर तलाक को लेकर अबतक कोई कन्फर्मेशन या स्टेटमेंट नहीं डाला है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.