14 की उम्र में KBC में जीते 1 करोड़ रुपये, फिर बने IPS, आज इनसे थर-थर कांपते हैं अपराधी
Zee News
क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में महज 14 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले रवि मोहन सैनी (Ravi Mohan Saini) ने बाद में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम क्लियर किया और अब गुजरात के पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्यरत हैं.
नई दिल्ली: टेलीविजन के मशहूर क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में अब तक कई लोग करोड़पति बन चुके हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि साल 2001 में एक लड़के ने महज 14 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपये जीते थे. उस लड़के का नाम रवि मोहन सैनी (Ravi Mohan Saini) है, जिन्होंने बाद में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम क्लियर किया और अब गुजरात के पोरबंदर में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्यरत हैं. रवि मोहन सैनी (Ravi Mohan Saini) ने साल 2001 में महज 14 साल की उम्र में कौन बनेगा करोड़पति जूनियर (KBC Junior) में अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सभी 15 सवालों के सही जवाब दिए थे और एक करोड़ रुपये जीते थे. रवि सैनी ने जब 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' में हिस्सा लिया था, तब वे 10वीं क्लास में पढ़ रहे थे.More Related News