108MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी... भारत में आज लॉन्च होगा Realme C53
AajTak
Realme भारतीय बाजार में 19 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Realme C53 है. इस हैंडसेट में आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए इस हैंडसेट के फीचर के बारे में जानते हैं.
Realme भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Realme C53 है. इसकी जानकारी खुद रियलमी इंडिया ने ट्वीट करके दी है. यह फोन भारत में 19 जुलाई को दस्तक देगा. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. इस हैंडसेट में 108MP का कैमरा मिलेगा, जिसकी जानकारी कंपनी के ट्वीट में मिलती है.
यह मोबाइल रियलमी C सीरीज है. इससे पहले कंपनी भारतीय बाजार में Realme C55 को लॉन्च कर चुकी है. इस हैंडसेट को लेकर रियमली और फ्लिपकर्ट पर एक माइक्रोसाइट तैयार की है. इस लैंडिंग पेज पर कैमरा, बैटरी, फास्ट चार्जिंग और बैटरी का लुक देखने को मिल रहे हैं.
लैंडिंग पेज पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W का फास्ट चार्जर मिलेगा. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक यह 18W का क्विच चार्ज होगा, जिससे बैटरी 52 मिनट में सिर्फ 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाएगी.
Unleash your inner photographer with #108MPChampionLikeNeverBefore! Capture moments like a pro with the power of 108MP champion in your hands!#ChampionForEveryone Know more: https://t.co/XMIflMWb58 pic.twitter.com/aFxpP1BQGS
रियलमी के इस अपमकिंग स्मार्टफोन का डिजाइन ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले सामने आ गया है. इस मोबाइल में बैक पैनल पर ऊपर वाले हिस्से पर ग्लॉसी डिजाइन दिया है.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.