103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी बिरदीचंद गोठी ने दी Corona को मात, बताया कैसे जीती ये जंग
Zee News
पांच अप्रैल को बिरदीचंद गोठी (Biradi Chand Gothi) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) पॉजिटिव आई थी और शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.
बैतूल: देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले 103 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी (Biradi Chand Gothi) ने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) को मात दी है. वे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल के निवासी हैं और आधार कार्ड के अनुसार बिरदीचंद गोठी की डेट ऑफ बर्थ दो नवंबर 1917 है. क्या कहना है गोठी का पांच अप्रैल को बिरदीचंद गोठी (Biradi Chand Gothi) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) पॉजिटिव आई थी और शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. गोठी ने कहा, ‘कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद डॉक्टरों ने मेरा इलाज किया. साथ ही घर पर काम करने वाले लोगों ने सहयोग किया. मैं खुश रहा और सादा खाना खाया. इसलिए मैं कोरोना को मात दे सका.’More Related News