1000 रुपये घटे कोरोना के बूस्टर डोज के दाम, जानें नया रेट
Zee News
कोवैक्सीन बूस्टर डोज के दाम घटा दिए गए हैं. इस संबंध में भारत बायोटेक की ओर से जानकारी दी गई है.
कोरोना के बूस्टर डोज के दाम में भारी कमी आई है. बूस्टर डोज की कीमत 1200 रुपये से घटकर 225 रुपये हो गई है. इस बात की जानकारी भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने दी. उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सिन की कीमत 225 रुपये कर दी गई है.
सुचित्रा एला ने बताया, ''निजी अस्पतालों के लिए बूस्टर डोज की कीमत कर दी गई है. यह डोज पहले 1200 रुपये में मिलती थी जो कि अब मात्र 225 रुपये में उपलब्ध होगी.''
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?