
'100 साल पहले बोया गया पेड़ अब वटवृक्ष...', नागपुर में RSS के 100 साल पूरे होने पर PM मोदी क्या-क्या बोले
AajTak
PM Modi in Nagpur: मोदी ने दीक्षाभूमि पहुंचने से पहले नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक (मुख्य) गोलवलकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर के दीक्षाभूमि में डॉ. बीआर आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह वही जगह है जहां आंबेडकर ने 1956 में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था. स्मारक पर विजिटर्स डायरी में लिखे संदेश में मोदी ने कहा कि 'विकसित और समावेशी भारत' बनाना बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
मोदी ने दीक्षाभूमि पहुंचने से पहले नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक (मुख्य) गोलवलकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
अपने संदेश में मोदी ने हिंदी में लिखा, "यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे नागपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पांच 'पंचतीर्थ' में से एक दीक्षाभूमि आने का अवसर मिला. यहां की पवित्र वायु में बाबासाहेब के सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के सिद्धांत महसूस होते हैं."
यह भी पढ़ें: नागपुर के स्मृति मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, पत्र लिखकर RSS संस्थापकों को किया नमन
उन्होंने आगे कहा, "दीक्षाभूमि लोगों को समान अधिकारों और गरीब, पिछड़े और जरूरतमंदों के लिए न्याय की व्यवस्था के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस अमृत काल में हम बाबासाहेब आंबेडकर के मूल्यों और शिक्षाओं के साथ देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. एक विकसित और समावेशी भारत बनाना बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.'
वहीं, पीएम मोदी ने अपने अपने भाषण की शुरुआत मराठी में की. उन्होंने कहा कि आज से नवरात्री का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है और मैं देशवासियों को इसकी बधाई दी. इस दौरान मोदी माधव नेत्रालय भी गए. उन्होंने कहा कि एक ऐसा संस्थान है जो लाखों लोगों की सेवा अनेक वर्षे से कर रहा है. लोगो के जीवन मे रोशनी लाने का काम माधव नेत्रालय कर रहा है.

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर बहस में भाग लेते हुए टीडीपी सांसद कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा कि केंद्र सरकार को इस अधिनियम के तहत नियम बनाते समय राज्यों को वक्फ बोर्ड की संरचना तय करने की स्वतंत्रता देने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार मुस्लिम महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबके के हित में राज्यों को यह अधिकार देने के सुझाव पर गंभीरता से विचार करेगी.

वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा हुई. भाजपा ने दावा किया कि विपक्ष मुस्लिम समाज में भ्रम फैला रहा है, जबकि नया बिल पारदर्शिता लाएगा और भ्रष्टाचार रोकेगा. जेडीयू और टीडीपी ने बिल का समर्थन किया, जबकि शिवसेना ने विरोध किया. पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजीव गांधी शाहबानो मामले में झुके और उसके बाद से कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला.

अमित शाह ने कई सदस्यों की ओर से सदन में कही गई बातें कोट कीं और कहा कि पारदर्शिता से क्यों डरना है. आपने तो कर दिया था कि उसके ऑर्डर को कोर्ट में कोई चैलेंज ही नहीं कर सकता. पूरा संविधान वहीं समाप्त कर दिया था. हम तो कहते हैं कि कोर्ट में कोई भी चैलेंज कर सकता है. कोर्ट के फोरम से बाहर करने का पाप कांग्रेस ने किया था.

वक्फ बिल पर अमित शाह ने कहा कि अल्पसंख्यक कानून से ऊपर नहीं हैं. यहां कोई कह रहा था अल्पसंख्यक मुसलमान इस कानून को नहीं मानेंगे. कानून को स्वीकार नहीं करेंगे मतलब क्या है, ऐसा कोई बोल भी कैसे सकता है? कैसे नहीं मानेंगे भाई, ये संसद में पास किया हुआ भारत सरकार का कानून है, मानना ही पड़ेगा. देखिए VIDEO