100 जगहों पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, 3700 करोड़ के बैंक फ्रॉड से जुड़ा है मामला
Zee News
पिछले कुछ दिनों से बैकों को लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि जो बैंक लोन दिए जा रहे हैं उसमें से ज्यादार कंपनियां डिफॉल्ट कर रही हैं. इसी वजह से बैंकों को इन लोन को NPA यानी Non Performing Asset घोषित करना पड़ रहा है.
नई दिल्ली: CBI ने आज देशभर ने 100 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. ये छापेमारी 3700 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में की गई है. 30 ऐसे मामले CBI के सामने आए जिससे 3700 करोड़ के बैंक फ्रॉड की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ये छापेमारी की गई. पिछले कुछ दिनों से बैकों को लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि जो बैंक लोन दिए जा रहे हैं उसमें से ज्यादार कंपनियां डिफॉल्ट कर रही हैं. इसी वजह से बैंकों को इन लोन को NPA यानी Non Performing Asset घोषित करना पड़ रहा है. इससे बैंकों को तो नुकसान हो ही रहा है, लोगों का पैसा भी इस तरह की कंपनियों की धोखाधड़ी का शिकार बन रहा है.More Related News