
100 करोड़ कमाने में हांफ गई 'भाई' की फिल्म, 10 दिन में निकली 'जान', सालों बाद बॉक्स ऑफिस पर इतने कमजोर दिखे सलमान
AajTak
सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं. फिल्म ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. पहले दिन की फीकी कमाई के बाद सलमान की फिल्म इस आंकड़े तक पहुंच तो गई, मगर इसका बॉक्स ऑफिस सफर बता रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं है!
सलमान खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार यूं ही नहीं कहा जाता. उनके स्टारडम का सबूत सिर्फ जोरदार फैन-फॉलोइंग ही नहीं है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड भी है. इस स्टारडम का ही कमाल है कि तमाम नेगेटिव रिव्यू और पहले दिन की फीकी शुरुआत के बाद भी उनकी लेटेस्ट रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर डटी रही.
ईद के मौके पर सलमान की फिल्में थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाने के लिए जानी जाती हैं. 'किसी का भाई किसी की जान' ने भी इस ट्रेंड को बरकरार रखा. 21 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म को जहां पहले दिन सिर्फ 15.81 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली, वहीं अगले दिन ईद होने से फिल्म को 60% से ज्यादा का जंप मिला.
इस दमदार उछाल ने पहले वीकेंड फिल्म का कलेक्शन 68 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचा दिया. मगर इसके बाद कहानी में फिर ट्विस्ट आया और 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर्स में स्ट्रगल करने लगी. फिल्म को अब थिएटर्स में 10 दिन हो चुके हैं और ये कई सालों बाद हो रहा है कि सलमान की फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में दो वीकेंड लगे हैं. आइए बताते हैं 'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई सलमान के स्टैण्डर्ड से क्यों बहुत पीछे है.
'किसी का भाई किसी की जान' का कलेक्शन इस रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स आने लगी हैं. अनुमान बता रहे हैं कि सलमान की फिल्म ने 10वें दिन 4-5 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. शनिवार यानी 9वें दिन तक फिल्म का कलेक्शन 95.8 करोड़ पहुंच चुका था. यानी रविवार के फाइनल आंकड़ों में अगर कमाई 4.5 करोड़ रुपये भी हुई है, तो 'किसी का भाई किसी की जान' का फाइनल कलेक्शन 10 दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है.
फिल्म को पहले दिन मिली फीकी शुरुआत के बाद, दूसरे दिन से जब रफ्तार मिली तो ये कहा जाने लगा कि अब सलमान का स्टारडम फिल्म को चला रहा है. वजह ये थी कि 'किसी का भाई किसी की जान' को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे और न ही इसके लिए जनता का 'वर्ड ऑफ माउथ' बहुत सॉलिड था. मगर पहले 4 दिन के बाद, मंगलवार यानी 5वें दिन से फिल्म की कमाई गिरती चली गई.
दूसरा वीकेंड शुरू होने पर फिल्म शुक्रवार को तो धीमी पड़ी ही, और शनिवार को थोड़ा संभलने के बावजूद पूरे 4 करोड़ नहीं कमा सकी. जबकि बुधवार को फिल्म की कमाई 4.5 करोड़ रही थी. यानी रविवार की कमाई लगभग बुधवार के लेवल पर रही है. ये इशारा करता है कि इस बार बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के 'भाई' की फिल्म की 'जान' निकल रही है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.