10 साल तक गर्लफ्रेंड ने उठाया खर्च, लोन से बाइक-कार दिलाई, डॉक्टर बना तो किसी और से शादी रचाई
Zee News
युवती ने पुलिस को बताया कि दिलीप पुत्र श्याम ठाकुर पड़ोस में पढ़ने के लिए रहने आया था. दिलीप ने नौकरी लगने के बाद शादी करने की बात कही थी. 2009 से मैं टीचर हूं. दिलीप की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाया. यहां तक की उसका घर अपनी सैलरी से बनवाया.
कमल सोलंकी/धार: जिले के धरमपुरी थाना में गजब का मामला सामने आया है. यहां एक युवती अपने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उसने कहा कि जब लड़का गरीब था तो उसने ही उसकी पढ़ाई कराई. लोन पक्का मकान बनवाया. लोन लेकर बाइक और भी दिलवाई. लेकिन डॉक्टर कहीं और शादी कर ली. अब प्रेमिका टीचर ने प्रेमी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. दोस्ती, प्यार और धोखे की यह कहानी धार जिले के धनपुरी के गांव की है. यहां दोनों एक साथ स्कूल में पढ़े और पढ़ाई में अव्वल रहे. युवती 2009 में टीचर बन गई और लड़का डॉक्टर बनना चाहता था. घर की आर्थिक स्थिति खराब थी. गांव में टपरीनुमा मकान था. एक ही समाज के होने के कारण लड़की के घर आना जाना था. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. घर वाले भी राजी थे, लेकिन अब डॉक्टर बनते ही लड़की को धोखा दे दिया.More Related News