10 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी Prithviraj, फिल्म में Sonu Sood निभायेंगे ये किरदार
AajTak
फिल्म रिलीज से पहले इसके नाम को लेकर काफी विवाद हो चुका है. हालांकि, समय के साथ ये मामला शांत होता दिखा है. ऐसा पहली बार नहीं जब किसी ऐतिहासिक कहानी को पर्दे पर दिखाया जा रहा है. इससे पहले भी बॉलीवुड इस तरह कई फिल्में बना चुका है.
आ गई... आ गई... ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज डेट सामने आ गई है. अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है. आपके लिये इस सरप्राइज के अलावा भी एक सरप्राइज है. हिंदुस्तान के महान योद्धा पृथ्वीराज के जीवन पर बन रही फिल्म में सोनू सोदू भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. Celebrate Samrat #Prithviraj Chauhan with #YRF50 on 10th June only at a big screen near you. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/d7eEI79kxL
More Related News