
शास्त्री बोले- सबसे कठिन दौरा, 36 पर आउट होने के बाद ये सपने जैसा
AajTak
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने फिटनेस समस्याओं से जूझ रही अपनी टीम की ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज में जीत पर प्रसन्नता जताई है.
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने फिटनेस समस्याओं से जूझ रही अपनी टीम की ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज में जीत पर प्रसन्नता जताई है. उन्होंने कहा कि एडिलेड में टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर सिमटने के बाद यह ‘अवास्तविक’ लगता है. Rishabh Pant in this series: 🔸274 runs 🔸68.5 average 🔸69.8 strike-rate 🔸2 half-centuries India's match-winner 💪#AUSvIND pic.twitter.com/WgGwuytEnp शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे को अब तक का सबसे कठिन दौरा बताया. उन्होंने कहा, ‘यह सबसे कठिन दौरा था. इससे बढ़कर कुछ नहीं. 36 रनों पर आउट होने के बाद यह अवास्तविक लगता है.’
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है. सुनील गावस्कर ने इस जीत का श्रेय रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम की ऑलराउंड स्ट्रेंथ को दिया है. उन्होंने कहा कि रोहित ने स्पिनरों का अच्छा इस्तेमाल किया और फील्ड प्लेसिंग भी शानदार रही. गावस्कर ने राहुल द्रविड़, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की भी तारीफ की.