
….ताकि फिर न हो कानपुर जैसा 'बवाल', राजू श्रीवास्तव बोले- सीएम योगी से करेंगे बात
AajTak
कानपुर शहर में वरुण धवन का शूटिंग एक्सपीरियंस कुछ खास नहीं रहा. स्थानीय प्रसाशन से प्रॉपर सपोर्ट नहीं मिलने पर वरुण और उनकी टीम ने आनन -फानन में लखनऊ की ओर रुख कर लिया था. राजू श्रीवास्तव ने इसके डिफेंस पर अपना पक्ष रखा है.
पिछले दिनों वरुण धवन अपनी फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग के लिए कानपुर गए थे. वहां एक सीन में बुलेट चलाते उनकी तस्वीर आई तो पुलिस ने उस दोपहिया का चालान काट दिया. यही नहीं शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक भी हो गईं. इन सबसे वरुण खासे नाराज बताए जाते हैं. कानपुर में शूटिंग के वरुण के अनुभव ठीक नहीं रहे और टीम ने समय से पहले ही शहर से पैकअप कर लखनऊ का रुख कर लिया.
ऐसे समय में जब यूपी में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मायानगरी का विकल्प बनाने का सपना संजोये हो, इस तरह की घटनाएं अच्छा संकेत नहीं हैं. बवाल हुआ तो प्रशासन को अपनी गलती का एहसास हुआ. आनन-फानन में चालान रद्द किया गया. लेकिन मुंबई के फिल्म जगत तक मैसेज तो पहुंच ही गया. यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव भी इस प्रकरण से चिंतित नजर आए.
aajtak.in से बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने माना कि 'यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन होने के नाते यहां की शूटिंग की जिम्मेदारी उनकी है. उन्होंने कहा कि मैंने वहां के अधिकारियों से बातचीत की है. हां, कुछ गलतफहमी हो गई थी. उनको लगा कि वरुण बगैर हेलमेट के हैं. हालांकि मामला सुलझ गया है. अब तो पुलिस ने भी चालान वापस कर दिया है.
Operation Romeo Review: कहानी फ्रेश लेकिन डायरेक्शन में बिखराव, दमदार एक्टिंग के लिए वन टाइम वॉच है फिल्म
राजू ने कहा कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि हम फिल्मवालों के लिए यूपी में फ्रेंडली माहौल देने की पुरजोर कोशिश करेंगे. आज हर दूसरी-तीसरी फिल्म यूपी के बैकड्रॉप पर ही बन रही है. यहां कई फिल्में शूट हो रही हैं. पिछले कुछ सालों में काफी सुधार आया है. सिंगल विंडो पर परमिशन तुरंत मिल जाती है. हम पूरा ध्यान रखते हैं कि स्थानीय प्रशासन परेशान करने के बजाय प्रोडक्शन को सपोर्ट करे. ये गलती तो हुई है, लेकिन अब इसे सुधार दिया है.
Kabhi Eid Kabhi Diwali में Salman Khan ने कराई जीजा Aayush Sharma की एंट्री, Arshad Warsi को किया रिप्लेस!

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.