“मैं काला नाग हूं, मेरा डसा पानी मांगने से पहले मर जाता है’’बयान पर बुरे फंसे मिथुन दा, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
Zee News
7 मार्च को बीजेपी में शामिल होने के बाद मुनक्किद एक रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने यह भडकाऊ बयान दिया था, जिसके खिलाफ कोलकाता के मानिकतला थाने में भड़काऊ भाषण देने के इल्जाफ में एफआईआर दर्ज की गई थी.
कोलकाता: मगरबी बंगाल विधानसभा इंतखाब के दौरान भाजपा ज्वाइन करने वाले रहनुमा और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के मुतनाजा और भड़काऊ डायलॉग मामले में बुध को कोलकाता पुलिस ने उनसे पूछगुछ की है. यह पूछतात उनसे कलकत्ता हाईकोर्ट के ऑर्डर पर किया गया है. भड़काऊ बयान पर उनके खिलाफ दर्ज होने वाले केस से राहत पाने के लिए वह हाईकोर्ट पहुंचे थे, जहां कोर्ट ने उन्हें इस मामले में पुलिस की पूछताछ में तआवुन करने का हुक्म दिया था. मिथुन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ में अपनी तरफ से सफाई पेश की है.More Related News