होम लोन पर SBI ने घटाई ब्याज देरें; 30 साल के लोन पर आठ लाख तक की होगी बचत
Zee News
अब तक, कर्जदार को 75 लाख रुपये से ज्यादा के आवास ऋण के लिये 7.15 प्रतिशत ब्याज देना होता था. नयी पेशकश के साथ कर्जदार अब कितनी भी राशि का कर्ज 6.70 प्रतिशत ब्याज पर ले सकते हैं.
मुंबईः देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जुमेरात को त्योहार के दौरान मकान के लिये कर्ज लेने वाले संभावित ग्राहकों के लिये विभिन्न पेशकश की है. इसमें ‘क्रेडिट स्कोर’ से जुड़ा कितनी भी राशि का कर्ज शामिल है, जिस पर 6.70 प्रतिशत की घटी ब्याज दर की पेशकश होगी. अब तक, कर्जदार को 75 लाख रुपये से ज्यादा के आवास ऋण के लिये 7.15 प्रतिशत ब्याज देना होता था. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में कहा कि नयी पेशकश के साथ कर्जदार अब कितनी भी राशि का कर्ज 6.70 प्रतिशत ब्याज पर ले सकते हैं. बयान के मुताबिक ब्याज दर में 0.45 प्रतिशत की कमी से कर्ज लेने वाले को 75 लाख रुपये के ऋण पर 30 साल की अवधि के दौरान 8 लाख रुपये से ज्यादा की बचत होगी.
0.15 प्रतिशत ब्याज अंतर को खत्म किया बैंक ने वेतन हासिल करने वाले और दूसरे लोगों के बीच ब्याज में 0.15 प्रतिशत के अंतर को खत्म करने का भी फैसला किया है. अब तक गैर-वेतनभोगी तबके को कर्ज पर 0.15 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होता था. एसबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अब मकान के लिये कर्ज लेने वालों से कोई व्यवसाय-आधारित ज्यादा ब्याज नहीं लिया जा रहा है. इससे गैर-वेतनभोगी कर्ज लेनदारों को 0.15 प्रतिशत ब्याज की बचत होगी.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?