
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए श्रेयस तलपड़े, पत्नी ने लिखी इमोशनल पोस्ट, बोलीं- मेरी जिंदगी घर आ गई
AajTak
श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- मेरी जिंदगी, श्रेयस, घर आ गई है... सेफ एंड साउंड. मैं श्रेयस से बहस करती थी, ये बोलकर कि आखिर मैं अपना विश्वास किसमें दिखाऊं. आज, मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल चुका है. भगवान में.
47 साल के श्रेयस तलपड़े को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. एक्टर घर लौट चुके हैं. हार्ट अटैक और एंजियोप्लास्टी के बाद वह अब पूरी तरह से ठीक हैं. कई दिन अस्पताल में बिताने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टर की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने इसके बारे में पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. दीप्ति ने डॉक्टर्स, दोस्त और करीबियों के साथ फैन्स का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने श्रेयस की हेल्थ को लेकर प्रार्थना की.
दीप्ति ने शेयर की इमोशनल पोस्ट श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- मेरी जिंदगी, श्रेयस, घर आ गई है... सेफ एंड साउंड. मैं श्रेयस से बहस करती थी, ये बोलकर कि आखिर मैं अपना विश्वास किसमें दिखाऊं. आज, मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल चुका है. भगवान में. वो मेरे साथ थे, उस शाम में जब हमारी जिंदगी में यह घटना हुई थी. मुझे नहीं लगता कि अब जीवन में मैं कभी भी उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाऊंगी.
"मैं एक मोमेंट लेना चाहती हूं और सिटी के उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी मदद की. मैंने उस शाम मदद की गुहार लगाई थी. एक नहीं, मुझे 10 हाथ मदद के मिले थे. जब श्रेयस गाड़ी के अंदर लेटा था तो उन्हें नहीं पता था कि वो किसकी मदद कर रहे हैं. वो बस भागते हुए आ गए थे. वो सभी लोग शायद भगवान ने हमारे लिए भेजे थे. उन सभी का दिल से शुक्रिया. उम्मीद करती हूं कि मेरा मैसेज आप सभी लोगों तक पहुंचे. प्लीज यकीन मानिए, मैं आप सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं. मुंबई की यही खास बात है, यही मुंबई को बनाती हैहम अकेले नहीं. सब हमारे साथ हैं."
"मैं अपने सभी दोस्तों, परिवार के लोगों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का शुक्रिया करना चाहती हूं, हिंदी-मराठी, सबका, जिन्होंने हमें प्यार दिया. कई लोग अपना काम छोड़कर मेरी मदद के लिए आगे आए और मेरे साथ खड़े हुए. आप लोगों की वजह से ही मैं खुद को अकेला नहीं समझ पाई. मेरे पास कंधे थे, जिनपर मैं सिर रखकर रो सकती थी. वो मेरा सपोर्ट कर रहे थे. मेरे पति की बचाने के लिए मैं सारे डॉक्टर्स और नर्सेस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. आप सबके लिए मेरा थैंक्यू बहुत छोटा और कम है.सभी फैन्स का शुक्रिया, जिनेहोंने श्रेयस की सेफ्टी का ख्याल रखा और उनके लिए प्रार्थनाएं कीं."
बता दें कि श्रेयस को कुछ दिन पहले अचानक से हार्ट अटैक आ गया था. एक्टर अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू जंगल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद वो बेहोश होकर गिर पड़े. श्रेयस को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.