
हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, साउथ एक्टर्स भी पीछे नहीं
AajTak
आलिया भट्ट एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने जा रही हैं. ऐसा लग रहा है कई सारे इंडियन स्टार्स हॉलीवुड को पसंद आए हैं. आइये जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जो इस साल हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन सकते हैं
फिल्म इंडस्ट्री जब सरहद पार कर लेती है तो और भी विशाल लगने लगती है. चाहें साउथ के स्टार्स का बॉलीवुड फिल्में करना हो या बॉलीवुड स्टार्स का हॉलीवुड में जाना. मगर भारत में विदेशी सिनेमा को लेकर हमेशा से एक सम्मान की दृष्टि रही है. हॉलीवुड फिल्में करना आज भी इंडिया में किसी बड़ी अचीवमेंट से कम नहीं माना जाता है. बहुत गिने-चुने ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने ऐसा किया है. इसकी शुरुआत आईएस जौहर ने की. वे लॉरेंस ऑफ दि अरेबिया और डेथ ऑन द नाइल जैसी मूवीज में नजर आए थे. इसके बाद अनुपम खेर, ऐश्वर्या राय बच्चन, इरफान खान, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, कबीर बेदी और अली फजल जैसे स्टार्स ने हॉलीवुड फिल्मों में काम किया.
अब आलिया भट्ट भी एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने जा रही हैं. मगर इस साल ऐसा लग रहा है कि कई सारे इंडियन स्टार्स हॉलीवुड को भा गए हैं. बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जो इस साल हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन गए हैं या उनके बनने की संभावना पूरी है.
आलिया भट्ट- हार्ट ऑफ स्टोन
हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन कई बड़े नामों से सजी फिल्म है. इसमें आलिया भट्ट ने भी अपनी जगह बना ली है. फिल्म के बारे में अभी कुछ ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है मगर इसकी कास्ट को लेकर खुलासे हो रहे हैं. फिल्म में गैल गैडोट और जैमी डोर्नन नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन ब्रिटिश फिल्ममेकर टॉम हार्पर करेंगे. आलिया को करियर के काफी अच्छे समय पर हॉलीवुड में ब्रेक मिलने जा रहा है. उनकी पिछली फिल्मों ने अच्छा काम किया है. गंगूबाई काठियावाड़ी में भी उनकी परफॉर्मेंस पसंद की गई.
धनुष- द ग्रे मैन

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.