
हॉरर फिल्म M3GAN की किलर डॉल के पीछे है ये 12 साल की बच्ची, यूं कंपाई दर्शकों की रूह
AajTak
फिल्म मेगन की कहानी एक जेमा नाम की महिला और उसकी भतीजी के बारे में है. जेमा एक रोबॉटिस्ट है. वो अपनी अनाथ हो चुकी भतीजी कैडी का ध्यान रखने के लिए एक रोबॉट डॉल बनाती है. बाद में खुद से सबकुछ सीखने वाली रोबॉट मेगन बागी हो जाती है और अपने रास्ते में आने वाले हर इंसान को मौत के घाट उतारने लगती है.
एनाबेल को भूल जाओ अब सिनेमा की दुनिया में नई किलर डॉल आ गई है, जो लगातार दर्शकों की रूह कंपा रही है. हॉरर फिल्म M3GAN की किलर डॉल मेगन ने हॉरर फिल्म लवर्स की जिंदगी में मानों बहार ला दी है. मेगन आपकी नई बेस्ट फ्रेंड और इंसानों का सबसे बुरा सपना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खतरनाक डॉल को हाई टेक AI टेक्नोलॉजी से बनाया गया है और असल में मेगन के खूंखार रूप के पीछे है एक 12 साल की बच्ची है? आइए हम बताते हैं.
फिल्म मेगन की कहानी एक जेमा नाम की महिला और उसकी भतीजी के बारे में है. जेमा एक रोबॉटिस्ट है. वो अपनी अनाथ हो चुकी भतीजी कैडी का ध्यान रखने के लिए एक रोबॉट डॉल बनाती है. मेगन, कैडी के साथ अच्छी दोस्ती रखती हैं. लेकिन वो दिन भी आता है जब खुद से सबकुछ सीखने वाली रोबॉट मेगन बागी हो जाती है और अपने रास्ते में आने वाले हर इंसान को मौत के घाट उतारने लगती है.
कौन है मेगन का रोल करने वाली बच्ची?
पर्दे पर डरावनी मेगन का रोल न्यूजीलैंड की 12 साल की एक्टर एमी डोनाल्ड (Amie Donald) ने निभाया है. M3GAN के साथ ही एमी ने अपना फिल्मी डेब्यू किया है और उनकी परफॉरमेंस कर चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म मेगन के हिट होने के साथ ही एमी दुनियाभर में फेमस हो गई हैं. खासकर उनके डांस को काफी पसंद किया जा रहा है.
एमी डोनाल्ड, न्यूजीलैंड की रहने वाली हैं. एक्टर होने के सह-साथ वो एक फेमस और बढ़िया डांसर भी हैं. मेगन का रोल निभाने के लिए एमी ने अपने डांस टैलेंट की मदद ली. साथ ही उन्होंने अपने स्टंट भी खुद परफॉर्म किए हैं. मेगन, एक्टिंग की दुनिया में एमी डोनाल्ड का पहला कदम है.
एक इंटरव्यू में एमी डोनाल्ड बताती हैं कि उनकी डांस टीचर ने कुछ ये डांस दिखाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म मेगन में किलर डॉल नाचते हुए अपने शिकार के पास जाकर उसे मौत के घाट उतारती है. एक इंटरव्यू में एमी डोनाल्ड से पूछा गया कि मेगन की कौन-सी बात दर्शकों को डरा रही है. इसपर एमी हंसते हुए कहती हैं- उसकी आंखें. ये तब ज्यादा डरावनी लगती हैं जब वो आपको देखते हुए नाचने लगे और आपके पास आए.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.