हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की जन्म जयंती पर पीएम मोदी ने कुछ इस तरह किया याद
Zee News
मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के मौके पर 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें याद किया.
नई दिल्ली: देश में ऐसे बहुत से लोग हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में इतनी महारत हासिल की कि उनका नाम इतिहास के पन्नों में सदा के लिए दर्ज हो गया. भारत में हॉकी के स्वर्णिम युग के साक्षी मेजर ध्यानचंद का नाम भी ऐसे ही लोगों में शुमार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम सबको पता है आज मेजर ध्यानचंद जी की जन्म जयंती है और हमारा देश उनकी स्मृति में इसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता भी है, क्योंकि दुनिया में भारत की हॉकी का डंका बजाने का काम ध्यानचंद जी की हॉकी ने किया था.'More Related News