
'हेरा फेरी 3' में नहीं होगी अक्षय कुमार की वापसी? सुनील शेट्टी ने दिया हिंट, बोले- उन्हें मिस करूंगा
AajTak
पूरे विवाद पर जब सुनील शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने पिंकविला संग बातचीत में कहा, "अक्षय फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, यह बात सुनकर मुझे झटका लगा है. अक्षय फिल्म में नहीं होंगे तो मैं उन्हें बहुत मिस करूंगा, क्योंकि ऑडियन्स को राजू और श्याम की केमिस्ट्री ही थी जो काफी पसंद आई थी.
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपना डिजिटल डेब्यू किया है. फिल्म 'धारावी बैंक' 19 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. विवेक ओबेरॉय ने भी फिल्म में एक अहम किरदार निभाया है. फिल्म का प्रमोशन सुनील शेट्टी ने जबरदस्त तरीके से किया है. इसी बीच सुनील शेट्टी का नाम फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर भी सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि फिरोज नाडियाडवाला जल्द ही यह फिल्म बनाएंगे. स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. और जैसे ही यह खबर मार्केट में आई, आग की तरह फैल गई, क्योंकि अक्षय कुमार ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है.
अक्षय ने मांगे 90 करोड़ रुपये एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया था कि स्क्रिप्ट उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आई. मेकर्स संग उनके फिल्म को लेकर कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंसेस चल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने फिल्म से ही किनारा करने का निर्णय ले लिया है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि अक्षय कुमार ने मेकर्स से 90 करोड़ रुपये की डिमांड की थी, जिसे पूरा करने से निर्माताओं ने इनकार कर दिया. इसलिए अक्षय ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया. कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार को फिल्म में रिप्लेस कर रहे हैं. वह 30 करोड़ रुपये इस फिल्म के लिए चार्ज कर रहे हैं.
सुनील ने किया रिएक्ट पूरे विवाद पर जब सुनील शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने पिंकविला संग बातचीत में कहा, "अक्षय फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, यह बात सुनकर मुझे झटका लगा है. अक्षय फिल्म में नहीं होंगे तो मैं उन्हें बहुत मिस करूंगा, क्योंकि ऑडियन्स को राजू और श्याम की केमिस्ट्री ही थी जो काफी पसंद आई थी. फिल्म की शूटिंग मैं करूंगा. राजू, श्याम और बाबू राव की जोड़ी को फैन्स ने प्रिफर किया है. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि अगले हफ्ते तक ही मैं आप लोगों को अक्षय कुमार और हेरा फेरी 3 को लेकर कुछ अपडेट दे पाऊंगा."
पर्सनल लाइफ पर बात करें तो आजकल सुनील शेट्टी बेटी अथिया शेट्टी की शादी की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में आए हुए हैं. कहा जा रहा है कि अथिया शेट्टी बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल संग जनवरी के महीने में शादी रचाने वाली हैं. कपल ने अपना आउटफिट भी डिसाइड कर लिया है. सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में दोनों सात फेरे लेंगे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.