![हीरे के अंदर हीरा, भारत में तराशा गया बीटिंग हार्ट नाम का अनोखा रत्न](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/04/17/1734141-dimondindia.jpg)
हीरे के अंदर हीरा, भारत में तराशा गया बीटिंग हार्ट नाम का अनोखा रत्न
Zee News
हीरे का नाम है बीटिंग हार्ट. इसके अंदर यह दूसरा हीरा दिखा है. 2019 में साइबेरिया, रूस में खनिकों द्वारा इस शानदार रत्न की खोज की गई थी. दूसरे हीरे की उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए एक्स-रे और अन्य स्कैनिंग तकनीकों का इस्तेमाल किया.
लंदन: भारत में तराशे गए अनोखे हीरे की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस हीरे का नाम है बीटिंग हार्ट. दरअसल इस हीरे के अंदर एक दूसरा हीरा है. ये खासियत इस रत्न को अनोखा बना देती है. हीरा चार साल पहले मिला था. इसके अंदर यह दूसरा हीरा दिखा है.इसकी खोज अक्टूबर 2022 में कंपनी वी डी ग्लोबल ने की थी.
More Related News