'हीरामंडी' से निकलेगा सोनाक्षी सिन्हा की फिल्मी कामयाबी का रास्ता, मिलेंगे बड़े ऑफर?
AajTak
सोनाक्षी का फिल्म करियर पिछले कुछ सालों से काफी स्ट्रगल कर रहा है. उनके खाते में हिट्स के नाम पर या तो मल्टी-स्टारर हैं, या फिर बड़े स्टार्स की वो फिल्में जिनमें उनका रोल बहुत छोटा है. मगर ओटीटी उनके लिए एक बूस्ट बन रहा है. 'दहाड़' के बाद 'हीरामंडी' उनके टैलेंट की चमक सामने लेकर आया है.
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' के साथ एक बार फिर जनता के सामने हैं. 'हीरामंडी' के टीजर में ही सोनाक्षी का लुक और उनका डार्क कैरेक्टर ऑडियंस को इम्प्रेस करने लगा था. अब ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगा है और रिव्यूज में शो के साथ-साथ सोनाक्षी के काम को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
'हीरामंडी' में फरीदन बनीं सोनाक्षी जिस शिद्दत से अपने डार्क किरदार को निभा रही हैं, वो उनके एक्टिंग टैलेंट की एक दूसरी साइड भी खूब अच्छे से दिखाता है. वरना फिल्मों में अबतक उनके हिस्से ज्यादातर पॉजिटिव किरदार ही आए हैं. आने वाले दिनों में सोनाक्षी को अपने इस काम के लिए खूब तारीफें मिलने वाली हैं और ये एक ऐसी चीज है, जिसकी सोनाक्षी को फ़िलहाल बहुत जरुरत है.
सोनाक्षी की धीमी पड़ती रफ्तार सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से डेब्यू करने वालीं सोनाक्षी को शुरू से ही इंडस्ट्री काफी टैलेंटेड मानती रही है. मगर पिछले कुछ वक्त में उनकी फिल्मों को मिला रिस्पॉन्स बहुत अच्छा नहीं रहा. अपने करियर की शुरुआत में जहां सोनाक्षी को 'दबंग', 'राउडी राठौर', 'सन ऑफ सरदार' और 'आर राजकुमार' जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस सक्सेस मिली. वहीं उन्होंने 'लुटेरा' जैसी फिल्म में दमदार परफॉरमेंस भी दी, जिसे क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया. लेकिन 2014 से उनकी फिल्में थिएटर्स में ठंडी ही पड़ती चली गईं.
इस बीच उन्होंने 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 'डबल एक्स एल' और 'खानदानी शफाखाना' जैसी फिल्में भी ट्राई कीं. ये फीमेल लीड वाली फिल्में थीं और इनमें सोनाक्षी के किरदार भी मजबूत थे. लेकिन 2014 से 2018 तक उनकी सोलो फिल्में कोई खास कमाल कर नहीं पाईं. 'मिशन मंगल' जैसी कामयाब फिल्म में सोनाक्षी थीं जरूर, मगर उनका किरदार बहुत छोटा था. सोनाक्षी की आखिरी फिल्म जो थिएटर्स में फ्लॉप नहीं हुई और जिसमें वो लीड एक्ट्रेस थीं, 2017 में आई 'इत्तेफाक' थी. इसके बाद से उनके फिल्मों का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जाता रहा है.
ओटीटी से मिलेगा करियर को बूस्ट फिल्मों की नाकामयाबी झेल रहीं सोनाक्षी के लिए ओटीटी किसी टॉनिक से कम नहीं है. पिछले साल उनकी पहली वेब सीरीज 'दहाड़' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. इस शो में कॉप का किरदार कर रहीं सोनाक्षी की परफॉरमेंस ऑडियंस को बहुत पसंद आई. क्रिटिक्स ने भी 'दहाड़' में सोनाक्षी के काम की खूब तारीफ की.
अब 'हीरामंडी' सोनाक्षी की परफॉरमेंस को नए तरीके से हाईलाइट कर रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि सोनाक्षी को इस रोल में अपनी एक्टिंग की पूरी रेंज डिस्प्ले करने का मौका मिला है. पहले 'दहाड़' और अब 'हीरामंडी' की कामयाबी सोनाक्षी के लिए नए मौके लेकर आएगी. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या सोनाक्षी को 'लुटेरा' जैसे और मजबूत किरदार मिलते हैं या नहीं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.