'हीरामंडी' में तवायफों को किया ग्लोरिफाई? ट्रोलिंग पर संजय लीला भंसाली ने दिया जवाब, बोले- वो महिलाएं...
AajTak
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' अब तक चर्चा में बनी हुई है. सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. ऐसे में ट्रोलिंग करने वालों को संजय लीला भंसाली ने जवाब दिया है.
1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' अब तक चर्चा में बनी हुई है. सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. किसी को 'हीरामंडी' क्लासिक लग रही है, तो किसी का कहना है कि इसमें तवायफों को ग्लोरिफाई किया गया है. कईयों का ये भी मानना है कि 'हीरामंडी' में इतिहास से संबंधित कई गलतियां हैं. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने इन सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है.
ट्रोलिंग पर भंसाली ने दिया जवाब
दरअसल, 'हीरामंडी' से पहले 'देवदास' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी तवायफों की जिंदगी को दिखाया गया था. ऐसे में भंसाली से पूछा गया तवायफों की जिंदगी में उन्हें क्या आकर्षित करता है? इसपर Bollywood Hungama संग बातचीत में संजय लीला भंसाली ने कहा- ये महिलाएं नंबर वन होती हैं. खूबसूरत होती हैं.
'ये महिलाएं बहुत सोफिस्टिकेटेड थीं. तहजीब-तमीज में काफी ट्रेंड थीं और वो जीवन को एक कविता की तरह जीने की कला जानती थीं. उन्हें ट्रेडिशन पता था. क्लासिकल डांसिंग और क्लासिकल म्यूजिक की कला से वाकिफ थीं'
'लेकिन इसके साथ ही उनके पास दर्द और पीड़ा की कहानियां भी थीं, जिससे वो गुजरी थीं. उन्हें खूबसूरत ड्रेसेस और डायमंड्स में पेश करना काफी मजेदार था. उनके अंदर अपनी एक अलग पॉलिटिक्स चलती थी. उन्हें जिंदगी जीने के लिए उतना ही संघर्ष करना पड़ता था, जितना एक मिडिल क्लास या लोवर क्लास महिला या आदमी को करना पड़ता है. उनके अपने संघर्ष होते थे.'
भंसाली ने आगे कहा- इसलिए सीरीज में मैंने सिर्फ ग्लैमरस पार्ट ही नहीं दिखाया है, बल्कि संघर्ष भरी कहानियां भी दिखाई हैं. उनमें से कुछ ऐसी हैं, जो हमने सुनी हैं और कुछ रियल कैरेक्टर्स से ली गई हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.