
हिट सीक्वल्स के दौर में फ्लॉप होगी 'पोन्नियिन सेल्वन 2'? रिलीज से 3 दिन पहले तक नहीं खुली बुकिंग, चर्चा से भी गायब
AajTak
मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' पिछले साल की उन पैन इंडिया फिल्मों में से थी जिन्होंने हिंदी में भी अच्छी कमाई की थी. अब फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने में महज कुछ दिनों का समय बचा है. पिछले कुछ समय में सीक्वल्स ने अच्छी कमाई की है. लेकिन इस फिल्म की चर्चा न के बराबर है और अभी तक बुकिंग भी ओपन नहीं हुई है.
पैन इंडिया फिल्मों की कामयाबी पिछले पूरे साल सिनेमा फैन्स में डिस्कशन का एक बड़ा मुद्दा थी. KGF 2, RRR और 'कांतारा' जैसी फिल्मों ने अपनी लैंग्वेज ऑडियंस के अलावा, हिंदी दर्शकों का दिल भी खूब जीता. इन सभी फिल्मों की कमाई भी जोरदार रही. पिछले साल हिंदी में अच्छा बिजनेस करने वाली फिल्मों में आखिरी थी तमिल इंडस्ट्री से आई 'पोन्नियिन सेल्वन 1'. फिल्म में विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि और प्रकाश राज जैसे बड़े कलाकार महत्वपूर्ण रोल में थे.
इंडिया के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' दो पार्ट्स में बनी है. पिछले साल इसका पहला पार्ट थिएटर्स में रिलीज हुआ और इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ के बहुत करीब रहा. पांच भाषाओं में रिलीज हुई 'पोन्नियिन सेल्वन 1' हिंदी में अच्छा बिजनेस कर पाएगी या नहीं, इस बात पर शक किया जा रहा था. लेकिन ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' के साथ ही 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई ये फिल्म हिंदी में भी कामयाब रही.
ऋतिक की फिल्म के सामने आई 'पोन्नियिन सेल्वन 1' (PS-1) को हिंदी में 1000 के करीब ही स्क्रीन्स मिलीं और माना गया कि अगर हिंदी वर्जन 20 करोड़ भी कमा लेगा तो इसे हिट कहा जाएगा. लेकिन मणिरत्नम की फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर करीब 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 'पोन्नियिन सेल्वन 1' में चोल साम्राज्य का इतिहास, एक्टर्स का बेहतरीन काम और शानदार विजुअल्स देखने के बाद कहा जाने लगा कि इसका दूसरा पार्ट और भी बड़ा कमाल करेगा.
अब 28 अप्रैल को 'पोन्नियिन सेल्वन 2' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. लेकिन इसकी चर्चा, प्रमोशन और माहौल पूरी तरह गायब है. 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की रिलीज को लेकर जिस तरह का सूनापन है, उससे ऐसा लग रहा है जैसे मेकर्स ने भी फिल्म का साथ छोड़ दिया है.
सीक्वल्स रहे कामयाब, PS-2 से भी थी उम्मीद लॉकडाउन के बाद से हिंदी जनता के थिएटर जाने का ट्रेंड कहता है कि लोग उन्हीं फिल्मों के टिकट पर पैसा खर्च करना चाहते हैं जहां फुल मजा मिलने की गारंटी हो. इसलिए सीक्वल्स ने लॉकडाउन के बाद बहुत सॉलिड कमाई की है. लॉकडाउन के बाद से बड़ी हिट्स देखें तो कार्तिक आर्यन की हिट 'भूल भुलैया 2' और अजय देवगन की 'दृश्यम 2', पॉपुलर और कमाऊ फिल्मों का सीक्वल थीं. 44 करोड़ रुपये कमाने वाली 'KGF चैप्टर 1' के सीक्वल ने हिंदी में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला और सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक बन गया.
जो बड़ी फिल्में डायरेक्ट सीक्वल नहीं भी थीं, उनमें भी जनता से पिछला कनेक्शन काम आया. जैसे- अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स को आगे बढ़ा रही थी और 'पठान' स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी. PS-1 ने हिंदी में अच्छा बिजनेस किया था इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि दूसरा पार्ट और भी अच्छी कमाई कर सकता है. लेकिन 'पोन्नियिन सेल्वन' के मेकर्स दूसरे पार्ट से जैसे कुछ उम्मीद ही नहीं कर रहे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.