हिंदू समाज पर मोहन भागवत के बयान पर क्या बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य और अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती?
AajTak
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने भागवत के बयान पर असहमति जताई है. हाल ही में मोहन भागवत ने नए मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उभरने पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ व्यक्तियों का मानना है कि वे ऐसे मुद्दों को उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े संतों का रिएक्शन आया है. तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, मैं मोहन भागवत के बयान से बिल्कुल सहमत नहीं हूं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मोहन भागवत हमारे अनुशासक नहीं हैं. बल्कि हम उनके अनुशासक हैं.
वहीं, उत्तराखंड में ज्योतिर्मठ पीठ के शंकरचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मोहन भागवत पर राजनीतिक रूप से सुविधाजनक रुख अपनाने का आरोप लगाया. अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, जब उन्हें सत्ता चाहिए थी, तब वे मंदिरों के बारे में बोलते रहे. अब जब उनके पास सत्ता है तो वे मंदिरों की तलाश ना करने की सलाह दे रहे हैं.
'अतीत में हिंदुओं पर अत्याचार हुए हैं'
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का कहना था कि अतीत में आक्रमणकारियों द्वारा नष्ट किए गए मंदिरों की एक लिस्ट तैयार की जाए और हिंदू गौरव को बहाल करने के लिए स्ट्रक्चर का पुरातात्विक सर्वे किया जाए. उन्होंने कहा, अतीत में हिंदुओं पर बहुत अत्याचार हुए हैं. उनके धार्मिक स्थलों को नष्ट कर दिया गया है. अगर अब हिंदू समाज अपने मंदिरों का जीर्णोद्वार और संरक्षण करना चाहता है तो इसमें गलत क्या है?
मोहन भागवत ने क्या कहा था?
दरअसल, आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए मंदिर-मस्जिद विवादों के उभरने पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोगों को लगता है कि वे नई जगहों पर इसी तरह के मुद्दों को उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं. यह स्वीकार्य नहीं है.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 दिसंबर, 2024 की खबरें और समाचार: पंजाब के गुरुदासपुर में यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें दो एक-47 भी शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. उनके पास से दो एके 47 बरामद की गई हैं. बता दें कि मारे गए आतंकियों ने ही पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम फेंके थे. इनके पास से दो एके 47 और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई हैं. इनके नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह हैं.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. उनके पास से दो एके 47 बरामद की गई हैं. बता दें कि मारे गए आतंकियों ने ही पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम फेंके थे. इनके पास से दो एके 47 और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई हैं. इनके नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह हैं.
संभल में एक के बाद एक राज खुलते जा रहे हैं. दशकों पुराना एक मंदिर मिलने की खबर अभी सुर्खियों में ही थी कि 1857 से पहले की बावड़ी ने बवाल कर दिया। अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर ने जमीन के नीचे से दो फ्लोर की बावड़ी ढूंढ निकाली. बावड़ी में कुएं के साथ साथ कमरे और सुरंग भी मिलती चली गई. देखें न्यूज बुलेटिन.