हिंदी रियलिटी शोज जज नहीं करेंगे Sonu Nigam, बोले- केवल पैसों के लिए झूठी तारीफ नहीं कर सकता
AajTak
सोनू निगम का कहना है कि वह कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ नहीं कर सकते. इसलिए उन्होंने हिंदी शोज में जाना छोड़ दिया. अब वह बंगाली शो कर रहे हैं. खुद को म्यूजिक रियलिटी शोज का 'ग्रैंड डैडी' बताते हैं सोनू निगम.
छोटे पर्दे और रियलिटी शोज को दर्शकों का प्यार हमेशा से मिला है. रियलिटी शोज का फॉर्मेट सीरियल्स से काफी अलग होता है. इसमें ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा देखने को मिलता है. इन शोज में आए सेलेब्स ने रियलिटी शोज को लेकर कई खुलासे किए हैं. कई बार सेलेब्स को म्यूजिक या सिंगिंग रियलिटी शोज में कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करने तक के लिए कहा गया. सोनू निगम ने इस बात को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था. सोनू निगम का कहना है कि वह कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ नहीं कर सकते. इसलिए उन्होंने हिंदी शोज में जाना छोड़ दिया. अब वह बंगाली शो कर रहे हैं.
सोनू ने कही यह बात सोनू निगम आजकल बंगाली रियलिटी शो 'सुपर सिंगर सीजन 3' जज कर रहे हैं. इसमें कुमार सानू और कौशिकी चक्रवर्ती भी इनके साथ नजर आ रहे हैं. खुद को म्यूजिक रियलिटी शोज का 'ग्रैंड डैडी' बताने वाले सोनू निगम ने मीडिया संग बातचीत में कहा कि मैं म्यूजिक रियलिटी शोज का ग्रैंड डैडी हूं. 22 साल पहले, मैंने शो को होस्ट किया था, जब कोई रियलिटी शो टीवी पर नहीं होता था. आब तक के सालों में मैं कई शोज का हिस्सा रहा. जहां मैंने होस्टिंग से लेकर जज तक की कुर्सी संभाली. जब भी कोई नया हिंदी म्यूजिक शो आया, मुझे उसके लिए अप्रोच किया गया, लेकिन मैंने इनकार कर दिया.
आदित्य नारायण ने 'सा रे गा मा पा' को कहा अलविदा, 15 साल तक शो में किया काम
सोनू निगम को लगता है कि रीजनल शोज करना ज्यादा बेहतर है. उन्होंने कहा कि मैंने अचानक से इस बंगाली शो का हिस्सा बनना का मन बनाया. मुझे इस शो से काफी हाई एक्स्पेक्टेशन्स हैं. मैंने कई हिंदी शोज को करने से इनकार किया है. मैं थक चुका हूं, वही चीजें दोहराते हुए, जहां मुझे शो में बुलाकर कहा जाता है कि आप कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करो. मुझे अच्छा नहीं लगता. मेरे अंदर अब हिंदी शोज के लिए प्यार खत्म सा हो चुका है. मैं केवल पैसे कमाने के पीछे नहीं हूं. केवल पैसों के लिए मैं किसी शो का हिस्सा बनूं, मैं यह नहीं कर सकता. इसलिए मैं हिंदी शोज को करने से इनकार करने लगा हूं.
डेढ़ महीने तक बेटे से नहीं मिले Sonu Nigam, आखिर ऐसा क्या हो गया?
पिछले साल 2021 में सिंगर अमित कुमार और 'इंडियन आइडल 12' को लेकर काफी चर्चा हुई थी. ई-टाइम्स संग बातचीत में अमित कुमार ने कहा था कि उन्हें शो में बुलाया गया और कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करने के लिए उनसे कहा गया. जबकि वह परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थीं. सोशल मीडिया पर काफी बहस भी हुई थी. कई पर्सनैलिटीज ने इसपर टिप्पणी की थी. सोनू निगम ने भी इसपर अपनी राय रखी थी. सोनू ने कहा था कि बतौर जज, हम कंटेस्टेंट्स को कुछ सिखाने के लिए आते हैं. हमें कंटेस्टेंट्स को सही फीडबैक देना चाहिए. केवल सराहने से कुछ नहीं होता. हमेशा वाह-वाह करोगे तो कैसे होगा? हम यहां बच्चों को बिगाड़ने के लिए नहीं आए हैं. कंटेस्टेंट्स को पता लगना चाहिए कि उन्होंने कब खराब गाया है. अगर केवल तारीफ करते रहेंगे तो वे सीखेंगे कैसे?