हापुड़ में बोले CM योगी: दंगाइयों को चेतावनी दी थी कि दंगा किया तो 7 पुश्तों को कीमत चुकानी पड़ेगी
Zee News
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन के साथ और निर्दोष नागरिकों के साथ खिलवाड़ करने की किसी को छूट नही है. यही जगह है जहां कावंड़ यात्रा पर रोक लगाई जाती थी, हमने कहा नहीं ये शिवभक्त हैं, भव्यता के साथ कांवड़ यात्रा निकलवाया.
हापुड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. मुरादाबाद, संभल, बिजनौर के बाद मंगलवार को वह नोएडा और हापुड़ पहुंचे. हापुड़ में उन्होंने कहा कि आज विकास की ढ़ेर सारी योजनाओं को लेकर हम यहां आए हैं. सरकार ने विकास के मामले में भेदभाव किसी के साथ नहीं किया. जब हम 2017 में चुनाव प्रचार में आते थे, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता, मां, बहन और बेटियों की यही मांग रहती थी कि क्या हमें सुरक्षा मिलेगी?
दंगाइयों के सात पुश्तों को कीमत चुकानी पड़ेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार आने के बाद सुरक्षा सुनिश्चित की है. दंगाइयों को कह दिया था कि दंगा करोगे तो उसकी भरपाई तुम्हारी सात पुश्तें भी नहीं कर पाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास योजनाओ में स्कूल, बिजली, सड़क, जल जीवन मिशन सबको शामिल किया गया है. इसका सीधा सरोकार समृद्धि से होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है, प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?