'हाथ नीचे कर'...'तू हाथ नीचे कर'..., Delhi Metro में दो लोगों के बीच दिखा 'क्यूट' क्लेश- VIDEO
AajTak
एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो में झगड़े का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इसमें दो युवक बैठकर इत्मिनान से बहस कर रहे हैं. वे एक दूसरे को कह रहे हैं - तू हाथ नीचे कर , तू गधे का बच्चा है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं.
DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता. कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है.
इसमें मेट्रो में बैठे दो युवकों के बीच बहस हो जाती है. उनमें से एक तो सीट पर पांव ऊपर किए बैठा इत्मिनान से लड़ रहा है. कैप लगाया दूसरा व्यक्ति कहता है- मैंने कुछ नहीं कहा, तेरे कान बज रहे हैं. तभी पहला कहता है- मेरे कान नहीं बज रहे तेरा मुंह बज रहा है. फिर दूसरा व्यक्ति कहता है- पहले ठीक से बैठ. पहला जवाब देता है- क्यों सुनूं तुम्हारी, तुम कहीं के प्रधान लगे हो?
वीडियो में आगे दूसरा शख्स कहता है- गधे का बच्चा. फिर पहला जवाब देता है- तू होगा गधे का बच्चा. इतने में सभवत: एक सीआईएसएफ का कर्मचारी वहां पहुंचता और वीडियो वहीं खत्म हो जाता है. भले वीडियो में झगड़ा हो रहा है लेकिन दोनों की बहस जरा क्यूट है. वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम की ट्विटर आईडी से शेयर किया गया है.
लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कितने आराम से बैठकर लड़ रहा है.एक अन्य ने कहा- कितना अच्छा है कि बिना गाली गलौच के क्यूट क्लेश भी मेट्रो में देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा- दिल्ली मेट्रो में ये लड़ाई झगड़े तो मानो आम हो गए हैं. हर कोई लड़े ही जा रहा है.
बता दें कि मेट्रो में झगड़ा का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे केस आते रहे हैं. बीते माह वायरल हुए एक वीडियो में दो महिलाओं के बीच संभवत: सीट को लेकर बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ी की मार कुटाई तक आ गई. एक ने दूसरी को बहस के बीच धक्का दिया तो उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ जड़ा और टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की. वीडियो में अजीब ये है कि दोनों में से किसी को भी पास खड़ी भीड़ रोकने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि सभी लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.