
हाइवे के सेट पर आलिया भट्ट को डराकर रखते थे रणदीप हुड्डा, क्यों बोले- उन्होंने दुनिया नहीं देखी
AajTak
आलिया भट्ट ने करियर की शुरुआत में रणदीप हुड्डा के साथ हाईवे फिल्म में काम किया था. लेकिन फिल्म के सेट का एक्सपीरियंस उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था, क्योंकि रणदीप हुड्डा उन्हें डराकर रखते थे. वो एक्ट्रेस से बात ही नहीं करते थे. इसका खुलासा खुद रणदीप ने किया है.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच वो कई खुलासे भी कर रहे हैं. रणदीप ने बताया कि हाईवे फिल्म के दौरान उन्होंने कैसे आलिया भट्ट को डराकर रखा था. वो ना उनसे बात कर रहे थे, ना ही उनके साथ बैठते थे. हालांकि ऐसा करने के पीछे एक वजह थी, जिसका खुलासा उन्होंने किया.
आलिया को डराया
रणदीप हुड्डा ने बताया कि जब वो आलिया के साथ फिल्म कर रहे थे, तब एक्ट्रेस ने डेब्यू किया ही था. इमतियाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में आलिया को रणदीप किडनैप करते हैं, लेकिन वो इस जिंदगी को पसंद करने लगती हैं. आलिया को ट्रक ड्राइवर रणदीप से प्यार भी हो जाता है. रणदीप ने बताया कि आलिया की तभी स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज हुई थी, वो नहीं चाहते थे कि एक्ट्रेस उसी धुन में रहें. इसलिए उन्होंने आलिया से एक दूरी बनाए रखी.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रणदीप बोले- ये सब उन्हीं के लिए किया था. वो जुहू से हैं, उन्होंने बहुत दुनिया नहीं देखी थी. उन्हें उतना एक्सपोजर ही नहीं मिला. मैंने वो दुनिया देखी है. मैं NCR में गुरजर्स और जाट के साथ रहा हूं. उनके बीच बड़ा हुआ हूं. इसलिए उनके अंदर इस कैरेक्टर के डर को बनाए रखने के लिए मैंने ऐसा किया. वो मुझसे डरी हुई रहती थीं. और मैंने ये पक्का किया कि ऐसा ही रहे. वो नई थीं. वो तब अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम कर ही रही थीं. उम्मीद करता हूं मेरे लिए भी कोई ऐसा करे.
ब्यूटी एंड द बीस्ट
हाईवे फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. रणदीप ने पहले भी बताया था कि आलिया को वो बहुत बोरिंग इंसान लगे थे. लेकिन मैं तब भी उनसे तब ही बात करता था जब कैरेक्टर की डिमांड होती थी. मैंने इसे ब्यूटी और बीस्ट की तरह इमैजिन किया था. रणदीप ने बताया था कि उन्होंने अपने इन आइडियाज को इम्तियाज से भी शेयर किया था लेकिन वो नहीं माने थे. उन्होंने कहा था- नहीं, मैं चाहता हूं कि महिलाएं तुम्हें पसंद भी करें.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.