
'हर हर शंभू' के बाद Abhilipsa Panda नवरात्रि के मौके पर लेकर आ रहीं नया भक्ति गीत, जल्द होगा रिलीज
AajTak
'हर हर शंभू' गाने की पॉपुलर सिंगर अभिलिप्सा पांडा जल्द ही अपना नया गाना रिलीज करने वाली हैं. अभिलिप्सा ने इस गाने का पोस्टर शेयर किया है. नवरात्रि के मौके पर अभिलिप्सा अपने फैन्स को सरप्राइज देना चाहती थीं. ऐसे में यह भक्ति गीत सभी के लिए स्पेशल होने वाला है.
सावन के पावन अवसर पर एक गाना बेहद पॉपुलर हुआ था, वह था 'हर हर शंभू'. इस गाने पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी. जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने की असली सिंगर अभिलिप्सा पांडा थीं. सिंगर के इस गाने की हर ओर चर्चा हो रही थी. आज भी लोगों के बीच यह गाना काफी गुनगुनाया जाता है. अब अपने फैन्स को सरप्राइज देते हुए अभिलिप्सा पांडा एक नया गाना लेकर आ रही हैं. नवरात्रि आने को है. इस मौके पर अभिलिप्सा पांडा ने अपने न्यू सॉन्ग की घोषणा की है. इस गाने का नाम है 'नव दुर्गे नमो नमः'.
अभिलिप्सा के नए गाने का पोस्टर रिलीज अभिलिप्सा पांडा ने इस गाने का पोस्टर जारी किया है. पीछे मां दुर्गा की फोटो है और सामने की ओर अभिलिप्सा पांडा हाथ जोड़े लहंगा-चोली में खड़ी हैं. बाल खुले हुए हैं और हैवी मांग टीका और ईयररिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. इस पोस्टर को जारी करते हुए अभिलिप्सा पांडा ने अपने फैन्स को अपडेट दिया है कि यह गाना जल्द ही रिलीज होगा. हालांकि, इसमें डेट नहीं बताई गई है कि आखिर यह रिलीज किस दिन होगा. इस गाने को अभिलिप्सा पांडा ने अपनी आवाज दी है.
अभिलिप्सा उड़ीसा की रहने वाली हैं. उनके पिता रिटायर्ड फौजी हैं और मां टीचर हैं. सिंगिंग करियर में आगे बढ़ने के लिए अभिलिप्सा को हमेशा उनके पेरेंट्स का सपोर्ट मिला है. अभिलिप्सा को कला विरासत में मिली है. उनके दादा वेस्टर्न उड़ीसा के जाने माने कथाकार रहे. वह आसपास के इलाके में हारमोनियम बजाने के लिए फेमस थे. दादा से ही उन्होंने 4 साल की उम्र में क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू किया था. अभिलिप्सा की मां क्लासिकल डांसर हैं. पिता भी कला के क्षेत्र से जुड़े हैं. उनकी एक छोटी बहन भी है. वह भी म्यूजिक फील्ड से जुड़ी हैं.
18 साल की अभिलिप्सा मल्टीटैलेंटेड हैं. बेहतरीन सिंगर होने के साथ अभिलिप्सा क्लासिकल ओडिसी डांसर भी हैं. वह मार्शल आर्ट और कराटे की भी एक्सपर्ट हैं. कराटे में अभिलिप्सा को ब्लैक बेल्ट भी मिला है. 2019 में उन्हें नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मिला था. अभिलिप्सा के टैलेंट की लिस्ट यही खत्म नहीं होती है. अभिलिप्सा स्टेट लेवल डिबेटर भी हैं. सिंगिंग के साथ अभिलिप्सा पढ़ाई में भी अव्वल हैं. इसी साल उन्होंने 12वीं पास की है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.